Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

अजित पवार की मौत पर शरद पवार की पहली प्रतिक्रिया आई सामने! कहा- इस हादसे के पीछे कुछ राजनीति तो नहीं है, कृपया...

Shilpi Narayan
28 Jan 2026 9:12 PM IST
अजित पवार की मौत पर शरद पवार की पहली प्रतिक्रिया आई सामने! कहा- इस हादसे के पीछे कुछ राजनीति तो नहीं है, कृपया...
x
ममता बनर्जी और मल्लिकार्जुन खरगे ने की थी जांच की मांग

बारामती। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की विमान हादसे में मौत पर शरद पवार का पहला बयान सामने आया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अजित पवार की मौत पर कोई राजनीति ना हो। यह एक हादसा है, कोई साजिश नहीं। अजित पवार की विमान हादसे में मौत की खबर सुनते ही शरद पवार बारामती के अस्पताल पहुंचे जहां अजित पवार का पार्थिव शरीर लाया गया था। वे अस्पताल में परिजनों के साथ मौजूद रहे।

उनके जाने से महाराष्ट्र को हुआ नुकसान

फिलहाल अजित पवार का पार्थिव शरीर बारामती के विद्या प्रतिष्ठान में रखा गया है। कल सुबह 11 बजे उनका अंतिम संस्कार होगा। बता दें कि अपने चाचा शरद पवार से बगावत कर अजित पवार महायुति में शामिल हुए और राज्य के डिप्टी सीएम बने थे। वहीं उनकी मौत पर शरद पवार ने कहा कि यह जो दुर्घटना हुई, वह अत्यंत दुखद है। एक कर्तव्यवान और मेहनती व्यक्ति के जाने से महाराष्ट्र को नुकसान हुआ है। यह जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई मुश्किल है।

इस हादसे के पीछे कुछ राजनीति तो नहीं है

हालांकि उन्होंने आगे कहा कि आज सभी चीजें अपने हाथ में नहीं हैं। मैं आज विनायकराव से मिला, उनसे चर्चा हुई। परंतु, कुछ दुष्ट शक्तियां या इस हादसे के पीछे कुछ राजनीति तो नहीं है, इस प्रकार की चीजें जानबूझकर समाज में फैलाई रही हैं। इसमें राजनीति नहीं है, यह केवल एक दुर्घटना है। इसकी पीड़ा महाराष्ट्र को और हम सभी को बहुत है। कृपया करके इसमें राजनीति न लाएं, यही मेरी विनती है।

ममता बनर्जी ने अजित पवार की मौत पर जांच की मांग की थी

दरअसल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विमान हादसे में अजित पवार की मौत पर जांच की मांग की थी। उसके बाद जब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से इस संबंध में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हम इस हादसे की जांच की मांग करेंगे। राजनीतिक हलकों में इस तरह की मांग उठने पर इस हादसे को लेकर कई तरह की शंकाओं का उठना लाजिमी है। लेकिन अजित पवार के चाचा और एनसीपी (एसपी) सुप्रीमो शरद पवार ने इसे हादसा बताते हुए तमाम शंकाओं को खारिज कर दिया। साथ ही उन्होंने यह भी अपील की है कि इस हादसे पर राजनीति ना हो।

Next Story