Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Share Market: भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव से निवेशक घबराए! शेयर बाजार के सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट, जानें कितनी फीसदी लुढ़का

Aryan
9 May 2025 5:38 PM IST
Share Market: भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव से निवेशक घबराए! शेयर बाजार के सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट, जानें कितनी फीसदी लुढ़का
x
सेंसेक्स की गिरावट से टाटा मोटर्स, भारतीय स्टेट बैंक और एशियन पेंट्स फायदे में रहे।

मुंबई। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते शेयर बाजार के बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में एक फीसदी से अधिक की गिरावट आ गई है। पिछले दिन की गिरावट को जारी रखते हुए 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क सूचकांक 880.34 अंक या 1.10 फीसदी गिरकर 79,454.47 पर बंद हुआ। इसे काफी हद तक सीमित कारोबार माना जा रहा है। ऐसे ही एनएसई निफ्टी 265.80 अंक या 1.10 फीसदी गिरकर 24,008 अंक पर आ गया।

शुरुआती कारोबार में गिरावट

जानकारी के मुताबिक, इससे पहले भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने से व्यापक संघर्ष की आशंकाओं के बीच शुरुआती कारोबार में बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई थी। बीएसई का 30 शेयरों वाला बेंचमार्क सूचकांक पिछले दिन की गिरावट को जारी रखते हुए शुरुआती कारोबार में 424.65 अंक गिरकर 79,910.16 पर आ गया था। एनएसई निफ्टी 144.75 अंक गिरकर 24,129.05 पर पहुंचा था।

किसे फायदा-किसे नुकसान?

सेंसेक्स फर्मों में आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व, अडानी पोर्ट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एनटीपीसी नुकसान में रहे। टाटा मोटर्स, भारतीय स्टेट बैंक और एशियन पेंट्स फायदे में रहे। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 2,007.96 करोड़ रुपये के इक्विटी खरीदे।

गिरावट के 5 प्रमुख कारण

- पहला भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव से निवेशक घबराए हुए है और पैनिक सेलिंग कर रहे है।

- कमजोर ग्लोबल संकेत और अमेरिकी डॉलर में बढ़ोतरी से बाजार गिरा।

- भारत-अमेरिका व्यापार समझौते की बातचीत से कच्चे क्रूड ऑयल की दाम में तेजी को लेकर कोई ठोस नतीजा नहीं निकलना।

Next Story