Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Sharm El Sheikh: ट्रंप ने शहबाज शरीफ के सामने की पीएम मोदी की तारीफ! भारत को बताया महान देश, जानें पूरा मामला

Aryan
14 Oct 2025 11:37 AM IST
Sharm El Sheikh: ट्रंप ने शहबाज शरीफ के सामने की पीएम मोदी की तारीफ! भारत को बताया महान देश, जानें पूरा मामला
x
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई बातचीत का भी जिक्र किया है।

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से भारत की जमकर तारीफ की। एक तरफ जहां दुनियाभर की नजरें शर्म-अल-शेख शिखर सम्मेलन पर थी। वहीं, यहां पर भारत और पाकिस्तान के रिश्ते पर भी चर्चा हुई। इस बार अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना कहा कि भारत एक महान देश है जहां सत्ता के शीर्ष पर मेरे एक अच्छे मित्र हैं और उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है। बता दें कि यह बात उन्होंने इजराइल-हमास युद्ध को खत्म करने वाले ऐतिहासिक शांति समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद कही। इस सम्मेलन में पाक के पीएम शहबाज शरीफ भी मौजूद रहे।

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा

ट्रंप ने गाजा में इजराइल-हमास के बीच करीब दो साल से जारी युद्ध को समाप्त करने के लिए युद्ध विराम पर बनी सहमति के बाद मिस्र के शर्म अल शेख शहर में विश्व नेताओं के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भारत एक महान देश है और वहां मेरा एक बहुत अच्छा दोस्त है, जिसने शानदार काम किया है।

भारत और पाकिस्तान के रिश्ते भविष्य में हो सकते हैं ठीक

उन्होंने भारत और पाकिस्तान के संबंधों में सुधार होने की उम्मीद भी जताई है। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि पाकिस्तान और भारत बहुत अच्छे से साथ रहेंगे। इससे दोनों परमाणु शक्ति संपन्न पड़ोसियों के बीच भविष्य के रिश्तों को लेकर सकारात्मक संकेत मिले।

ट्रंप ने पीएम मोदी को बताया खास दोस्त

ट्रंप ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की ओर देखते हुए कहा कि भारत महान देश है और मेरे बहुत अच्छे मित्र उसका नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने शानदार काम किया है। मुझे लगता है कि पाकिस्तान और भारत साथ मिलकर बहुत अच्छे से रहेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई बातचीत का भी जिक्र किया है।

शहबाज शरीफ ने ट्रंप की तारीफ की

दरअसल ट्रंप की यह टिप्पणी तब आई जब शहबाज शरीफ ने सम्मेलन में कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान के बीच जंग को रोक दिया था। शहबाज शरीफ ने ट्रंप की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी कोशिशों से दोनों देशों के बीच संघर्ष रुका।

बंधकों ने देखा उगता सूरज

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वर्षों की पीड़ा और रक्तपात के बाद, गाजा में युद्ध समाप्त हो गया है। अब मानवीय सहायता पहुंच रही है, जिसमें सैकड़ों ट्रक भरकर भोजन, चिकित्सा उपकरण और अन्य सामग्री शामिल है, जिसका अधिकांश भुगतान इस सम्मेलन में बैठे लोगों द्वारा किया जा रहा है। सभी नागरिक अपने घर लौट रहे हैं। बंधक एक दूसरे से मिल रहे हैं। बंधकों ने काफी समय बाद उगते सूरज को देखा है।


Next Story