
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- Sharukh khan:'किंग' की...
Sharukh khan:'किंग' की शूटिंग के दौरान किंग खान हुए चोटिल! अब इतने दिनों तक शूट नहीं कर पाएंगे शाहरुख

मुंबई। बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। वहीं इस खबर के बाद किंग खान के फैंस को झटका लग सकता है। कहा जाता है कि किंग खान अपनी फिल्म में 100% देते हैं। इसके लिए वो अपनी परवाह नहीं करते हैं। मिली जानकारी के अनुसार अपकमिंग एक्शन फिल्म 'किंग' की शूटिंग के दौरान उन्हें चोट लग गई है।
शाहरुख अपनी टीम के साथ मेडिकल हेल्प के लिए अमेरिका गए हैं
बता दें कि शाहरुख खान मुंबई के गोल्डन टोबैको स्टूडियो में कुछ जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे, इसी दौरान एक दुर्घटना के कारण उन्हें चोट लग गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चोट की सटीक जानकारी सीक्रेट रखी गई है, लेकिन शाहरुख अपनी टीम के साथ मेडिकल हेल्प के लिए अमेरिका गए हैं, रिपोर्ट में कहा गया है कि यह कोई गंभीर बात नहीं है, बल्कि मांसपेशियों में चोट है। शाहरुख को पिछले कुछ सालों में स्टंट करते हुए शरीर की कई मांसपेशियों में चोट लगी है।
किंग खान को काम से एक महीने का ब्रेक लेने की दी सलाह
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सर्जरी के बाद किंग खान को काम से एक महीने का ब्रेक लेने की सलाह दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार शाहरुख खान का अगला शेड्यूल अब सितंबर या अक्टूबर में शुरू होगा क्योंकि शाहरुख को ठीक होने के लिए कुछ समय निकालने की सलाह दी गई है। चोट से पूरी तरह ठीक होने के बाद ही पूरी स्ट्रेंथ से फिर से सेट पर लौटेंगे। इसके साथ ही रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि जुलाई से अगस्त तक फिल्म सिटी, गोल्डन टोबैको और वाईआरएफ में किंग के कई हिस्सों की शूटिंग के लिए बुकिंग अगली इंफॉर्मेशन तक रद्द कर दी गई है।