
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- प्यार में खाये हैं...
प्यार में खाये हैं धोखे हंस-हंस के, पति से भी हुआ तलाक, जाने कौन है ये अभिनेत्री

मुंबई। बॉलीवुड में एकल जिंदगी जीने वाली कई अभिनेत्रियां है उन्हीं एक्ट्रेसेज में से एक हैं, रश्मि देसाई जिन्होंने अपनी लाइफ में काफी मुश्किलों का सामना किया है। रश्मि को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी कलर्स चैनल के सीरियल उतरन के जरिए मिली थी। इस सीरियल में उन्हें तपस्या की भूमिका निभाते हुए देखा गया था। टीवी के अलावा रश्मि ने भोजपुरी और असम फिल्मों में भी काम किया है।
भोजपुरी इंडस्ट्री में पोपुलर
रश्मि ने भोजपुरी इंडस्ट्री में दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया है जैसे रवि किशन। टीवी इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले रश्मि ने अपना नाम बदल लिया। पहले उनका नाम दिव्या देसाई था। चेहरे से मासूम और बोल्ड दिखने वाली अभिनेत्री ने अपने जीवन में काफी उताऱ-चढ़ाव का सामना किया है।
तपस्याओं वाला रहा जीवन
गरीबी के कारण रश्मि का बचपन काफी मुश्किलों में बीता था। उतरन की तपस्या का असल जीवन भी तपस्या वाला रहा है। लेकिन उन्होंने जीवन के हर चुनौती को स्वीकार किया। आज रश्मि 40 की हो चुकी हैं, फिर भी उनका जलवा कायम है। अगर कपड़ो की बात करें तो अभिनेत्री हर कपड़े में फीट नजर आती हैं ।
पर्सनल लाइफ रहती है सुर्खियों में
टीवी इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले रश्मि ने कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया है जैसे बंगाली,भोजपुरी,मणिपुरी और असमी भाषा। अभिनेत्री अपनी प्रोफेशनल लाइफ में जितनी कामयाब हैं उससे कहीं ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं।
एकल जिंदगी का सफर
आपको बताते चलूं उतरन शो के दौरान ही रश्मि को नंदीश संधू से प्यार हो गया था, दोनों ने शादी भी कर ली। लेकिन किस्मत को ये रिश्ता मंजूर नहीं था दोनों का तलाक हो गया, हालांकि शादी के बाद रश्मि प्रेग्नेंट हो गई थीं, लेकिन नच बलिए के दौरान उनका मिसकैरेज हो गया था। इस दौरान तनाव की वजह से उनका वजन भी बढ़ गया था। फिर भी रश्मि ने काम करना बंद नहीं किया।
रश्मि को प्यार में कई बार धोखे भी मिलें हैं। Big Boss शो के दौरान एक्ट्रेस का नाम सिद्धार्थ शुक्ला और अरहान खान के संग भी जुड़ा था। हालांकि, उनके ये रिश्ते जल्द ही खत्म हो गए थे, फिलहाल अभिनेत्री सिंगल जिंदगी जी रही हैं।