Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

पी के बहक गई...बोलीं-मैं जाट हूं...ऐसी 50 थार खरीद सकती हूं, पार्किंग विवाद में यहां तक पहुंच गई बात उस रात...

Shilpi Narayan
6 Jan 2026 1:20 AM IST
पी के बहक गई...बोलीं-मैं जाट हूं...ऐसी 50 थार खरीद सकती हूं, पार्किंग विवाद में यहां तक पहुंच गई बात उस रात...
x

गाजियाबाद। सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होते रहता है। कई वीडियो ऐसे होते जिससे यह पता चलता है कि आज के समय में लोग किस हद तक बदतमीज हो चुके हैं। वहीं लोग अपनी अजीबोरगीब हरकत की वजह से परेशानी में भी फंस जाते हैं। दरअसल, एक ऐसा ही मामला यूपी के गाजियाबाद से आया है। जिसमें एक महिला युवक के साथ बदसलूकी करती दिखाई दे रही है।

पूरा विवाद घर के आगे से गाड़ी हटाने पर शुरू हुआ

बता दें कि इस दौरान महिला ने अपनी बिरादरी की धौंस दिखाते हुए कहा गाली गलौज की और कहा कि मैं जाट हूं..ऐसी 50 थार खरीद सकती हूं। उसके साथ दो पुलिसवाले भी दिखाई देते हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आरोप है कि पूरा विवाद घर के आगे से गाड़ी हटाने पर शुरू हुआ था, जिसके बाद नशे की हालत में महिला ने जमकर बवाल काटा और हंगामा किया। महिला ने खुद को वकील बताया और धमकी दी कि उसका भट्टा है वो उसे वहीं खत्म कर देगी। वहीं ये वीडियो 31 दिसंबर की रात का बताया जा रहा। जहां मोदी नगर थाना क्षेत्र में रहने वाला युवक अभिषेक नेहरा अपने छोटे भाई के साथ दिल्ली से लौटा था।

पीड़ित के खिलाफ ही दर्ज की शिकायत

हैरानी की बात यह है कि इस मामले में उल्टे पीड़ित नाम के युवक पर ही थाना निवाड़ी में मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमें महिला का पीछा करना और बदसलूकी का आरोप है। पीड़ित ने कहा कि अगर पुलिस ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं की तो वो सीएम योगी से भी शिकायत करेंगे।

Next Story