Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

पति को शराब पिलाकर खेत भेजकर प्रेमी के साथ करती थी रात-रंगीन! पति ने पकड़ लिया तो प्रेमी से मरवा डाला, यह कहानी कर देगी हैरान

Anjali Tyagi
15 Oct 2025 3:00 PM IST
पति को शराब पिलाकर खेत भेजकर प्रेमी के साथ करती थी रात-रंगीन! पति ने पकड़ लिया तो प्रेमी से मरवा डाला, यह कहानी कर देगी हैरान
x
दोनों के बीच प्रेम प्रंसग की शुरूआत चार माह पहले धान की रोपाई के समय हुई थी। जब अंशु उसके खेत पर आया था तभी से दोनों में प्रेम संबंध स्थापित हो गए।

मुरादाबाद। पति-पत्नी का रिश्ता भरोसे और साथ जीने-मरने की कसमों पर टिका होता है। लेकिन यह रिश्ता अब सिर्फ खौफनाक अंजाम तक पहुंच कर रह गया है। जहां तीसरे शख्स के आते ही सालों का साथ बिखर जाता है। ऐसा ही मामला मुरादाबाद की बिलारी अलेहदादपुर देवा गांव से समने आया था। जहां एक पत्नी ने प्रेम संबंध में रोड़ा बनने पर प्रेमी से पति की गला घोंटकर हत्या करवा दी।

प्रेम-प्रंसग का मामला

दोनों के बीच प्रेम प्रंसग की शुरूआत चार माह पहले धान की रोपाई के समय हुई थी। जब अंशु उसके खेत पर आया था तभी से दोनों में प्रेम संबंध स्थापित हो गए। दोनों के बीच कई बार शारीरिक संबंध भी बने। सुनीता अक्सर अपने पति को शराब पिलाकर रात को धान के खेत पर भेज देती थी और प्रेमी अंशु को घर बुलाकर दोनों शारीरिक संबंध बनाते थे।

पति ने आपत्तिजनक स्थिति में दोनों को घर में देख लिया था

बता दें कि कुछ दिन पहले पति ने दोनों को घर में ही आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था, जिससे नाराज होकर पति ने उसके साथ मारपीट भी की थी। जिसके बाद उसने वीरपाल को रास्ते से हटाने के बारे में सोच लिया था।

सुनीता ने ही आशीष से वीरपाल को ठिकाने लगाने की कही थी बात

सुनीता ने पुलिस को यह भी बताया कि घटना उसने ही प्रेमी आशीष को पति की हत्या करने के लिए उकसाया था। उसने बताया कि कई दिन पहले मैंने प्रेमी अंशु से कहा कि "अब मैं तेरे बिना नहीं रह सकती, यदि तूने पति वीरपाल को ठिकाने नहीं लगाया तो मैं जहर खाकर जान दे दूंगी"। बता दें कि 12 अक्तूबर की सुबह खेत पर पति वीरपाल ने दोनों को गाली देते हुए अपमानित किया था। 12 अक्तूबर की रात को जब वीरपाल खेत पर सोने चला गया तभी सुनीता के कहने पर अंशु खेत पर पहुंचा और वीरपाल की गला दबाकर हत्या कर दी।

पोस्टमार्टम से खुला हत्या का राज

इस पूरे मामले की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुई। जिसमें वीरपाल की गला दबाकर हत्या करने की बात सामने आई। जिसके बाद परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने वीरपाल की पत्नी सुनीता और उसके प्रेमी आशीष उर्फ अंशु के खिलाफ वीरपाल की हत्या किए जाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया।

शव पर रोने का नाटक कर रही थी सुनीता

सुनीता अपने पति वीरपाल के शव को देखकर दहाड़े मार मारकर रोने लगी। पति के शव से लिपटकर बार-बार यही कह रही थी कि तुम मुझे छोड़कर चले गए अब मैं कैसे दुनिया में रह पाऊंगी। ताकि किसी को उसके अंजाम के बारे में भनक भी ना लगें।

दोनों की हुई गिरफ्तारी

पुलिस ने दोनों आरोपियों आशीष उर्फ अंशु और सुनीता को ही गिरफ्तार कर मुरादाबाद न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

शव का पोस्टमार्टम न कराने पर अड़ी थी सुनीता

जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों और ग्राम प्रधान ने पुलिस को सूचना देने को कहा लेकिन रोते हुए सुनीता ने कहा कि मैं अपने पति की मिट्टी खराब नहीं कराऊंगी। यदि पुलिस आएगी तब शव का पोस्टमार्टम होने पर चीर फाड़ होगी। जिससे परिजनों और ग्रामीणों को उस पर शक हो गया था।

Next Story