Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

बेहद स्नेही, कोमल और साहसी मां थीं...मां के निधन पर तारिक रहमान ने लिखा अति भावुक पोस्ट! लोगों का जताया आभार...

Aryan
30 Dec 2025 3:17 PM IST
बेहद स्नेही, कोमल और साहसी मां थीं...मां के निधन पर तारिक रहमान ने लिखा अति भावुक पोस्ट! लोगों का जताया आभार...
x
बेटे तारिक रहमान ने सोशल मीडिया पर मां को लेकर भावुक पोस्ट लिखा। उन्होंने लिखा कि आज मेरी मां और BNP की अध्यक्ष बेगम खालिदा जिया अल्लाह की पुकार सुनकर हमें छोड़कर चली गईं।

नई दिल्ली। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का आज यानी मंगलवार को 80 साल की उम्र में निधन हो गया। इस दुखद घटना पर उनके बेटे तारिक रहमान ने सोशल मीडिया पर मां को लेकर भावुक पोस्ट लिखा। उन्होंने लिखा कि आज मेरी मां और BNP की अध्यक्ष बेगम खालिदा जिया अल्लाह की पुकार सुनकर हमें छोड़कर चली गईं।

वह लोकतंत्र की जननी थीं

तारिक रहमान ने आगे लिखा कि खालिदा जिया सिर्फ एक राजनीतिक नेता नहीं थीं, इसके साथ ही वो लोकतंत्र की जननी और बांग्लादेश की मां के रूप में जानी जाती थीं। उन्होंने देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूती देने के लिए जीवनपर्यंत संघर्ष किया। इतना ही नहीं वो तानाशाह और दमन के खिलाफ मजबूती से खड़ी रहीं।

राजनीतिक संघर्षों के बीच भी मातृत्व में नहीं आई कमी

तारिक रहमान ने लिखा कि खालिदा जिया बेहद स्नेही, कोमल और साहसी मां थीं। उन्होंने घर के अंदर हमेशा अपने परिवार को संभाला,चाहे हालात कितने भी कैसे भी मुश्किल रहे हों। उन्होंने कहा कि राजनीतिक संघर्षों के बीच भी उनकी मातृत्व और करुणा में कमी नहीं हुई।

उनका नाम बांग्लादेश के लोकतांत्रिक इतिहास में हमेशा रहेगा दर्ज

तारिक ने कहा कि खालिदा जिया अपने पीछे देशभक्ति, बलिदान और लोकतंत्र के लिए संघर्ष की एक ऐसी विरासत छोड़ गई हैं, जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी। उनकी याद और योगदान बांग्लादेश के लोकतांत्रिक इतिहास में हमेशा दर्ज रहेगा।

तारिक ने जताया आभार

तारिक रहमान ने पोस्ट के अंत में लिखा कि परिवार की ओर से देश और दुनिया भर से मिले प्रेम, सम्मान और संवेदनाओं के लिए आभार जताता हूं।

Next Story