Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Shefali Jariwala Death: एक दिन पहले हुई थी सत्यनारायण पूजा, बूढ़े कुत्त्ते की चिंता कर मूंद ली आंखें, जानें शेफाली का आखिरी पल...

Anjali Tyagi
1 July 2025 2:03 PM IST
Shefali Jariwala Death: एक दिन पहले हुई थी सत्यनारायण पूजा, बूढ़े कुत्त्ते की चिंता कर मूंद ली आंखें, जानें शेफाली का आखिरी पल...
x
पुलिस ने साफ किया कि अभी उनके निधन की वजह पता नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही ये स्पष्ट हो पाएगा।



मुंबई। हाल ही में 'कांटा लगा गर्ल' शेफाली जरीवाला की मौत ने सभी को हैरान कर दिया। 42 वर्ष की उम्र में कथित तौर पर हार्ट अटैक से निधन हो गया। हालांकि, मौत की असली वजह पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगी। अब उनकी दोस्त पूजा घई ने अभिनेत्री के निधन से पहले के अंतिम पलों को शेयर किया है। उन्होंने बताया कि एक दिन पहले ही अभिनेत्री के घर पर सत्यनारायण पूजा हुई थी। शेफाली ने मरने से ठीक पहले अपने बूढ़े कुत्त्ते की चिंता की थी।


क्या बोलीं पूजा घई?

बता दें कि दिवंगत अभिनेत्री शेफाली जरीवाला की करीबी दोस्त पूजा घई हाल ही में एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान कहा, 'वास्तव में क्या हुआ, यह तो पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा। परिवार और पराग त्यागी से मुझे जो समझ आया है, वह यह है कि एक दिन पहले ही सत्यनारायण की पूजा हुई थी। जब हम शेफाली को अंतिम संस्कार के लिए लाए थे, तब भी घर सजा हुआ था। उन्होंने नियमित रूप से खाना खाया और फिर शेफाली ने पराग से डॉग को टहलाने के लिए कहा। जैसे ही वह नीचे गए, घर के नौकर ने उन्हें बुलाया और कहा, ' दीदी की तबीयत ठीक नहीं है।'


उनकी आंखे नहीं खुल रही थीं...

आगे बातचीत में पूजा घई ने कहा, 'डॉग बहुत बूढ़ा था, इसलिए पराग ने हेल्पर से नीचे आकर डॉग को ले जाने को कहा। इसलिए वो लिफ्ट का इंतजार कर रहे थे और जब हेल्पर आया, तो वह ऊपर चले गए। पराग ने बताया कि उनकी पल्स अभी भी चल रही थी, लेकिन उनकी आंखें नहीं खुल रही थीं और उनका शरीर शिथिल पड़ गया था। इसलिए उन्हें एहसास हुआ कि कुछ गड़बड़ जरूर है, और वह उन्हें अस्पताल ले गए। लेकिन जब वह अस्पताल पहुंचे, तो वह पहले ही मर चुकी थी।'


पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

जानकारी के मुताबिक शेफाली जरीवाला का निधन 27 जून को देर रात हो गया था। शुरू में उनके निधन की वजह कार्डियक अरेस्ट को बताया गया। हालांकि, बाद में पुलिस ने साफ किया कि अभी उनके निधन की वजह पता नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही ये स्पष्ट हो पाएगा कि शेफाली के निधन का किस वजह से हुआ है।

Next Story