Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

अपने चुलबुले अंदाज से एक बार फिर पर्दे पर वापसी कर रही शहनाज गिल, नई फिल्म 'एक कुड़ी' का ट्रेलर जारी, जानें कब होगी रिलीज

Anjali Tyagi
23 Oct 2025 2:00 PM IST
अपने चुलबुले अंदाज से एक बार फिर पर्दे पर वापसी कर रही शहनाज गिल, नई फिल्म एक कुड़ी का ट्रेलर जारी, जानें कब होगी रिलीज
x



मुंबई। शहनाज गिल इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा है। वो हमेशा से ही अपने चुलबुले अंदाज और दिलकश मुस्कान से दर्शकों का दिल जीतती हुई आई है। अब अपनी नई फिल्म 'एक कुड़ी' के साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। यह फिल्म एक भावनात्मक कहानी पर आधारित है, जिसमें शहनाज का किरदार आत्म-खोज और संघर्ष की यात्रा को दर्शाता है।


एक्ट्रेस की नई फिल्म का शानदार ट्रेलर रिलीज कर दिया है और रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर ट्रेलर ने धूम मचा दी है।वहीं एक्ट्रेस हिना खान ने खुद फिल्म के ट्रेलर की भर-भरकर तारीफ की है।


फिल्म की कहानी है एक्ट्रेस एक अच्छे जीवनसाथी की तलाश में शहर से पंजाब के पिंड में पहुंच जाती हैं और पता लगाती हैं कि जिससे उनकी शादी होने वाली है, असल में वो लड़का कैसा है। ट्रेलर में शहनाज को एक अच्छे जीवनसाथी की तलाश है और वे उसके लिए अपने पूरे परिवार का साथ पाती हैं, जो लड़के को उसके गांव जाकर परखता है। फिल्म में फैमिली कॉमेडी से लेकर एक लड़की की शादी से पहले महसूस किए जाने वाले अनुभव और डर को दिखाया गया है।


फैंस भी ट्रेलर को देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "वाह, सचमुच बहुत बढ़िया ट्रेलर, शहनाज़ कमाल की और बहुत खूबसूरत लग रही हैं, फिल्म का इंतज़ार रहेगा।"एक अन्य यूजर ने लिखा, "गजब, क्या ट्रेलर है... सब कुछ एकदम सही, कहानी और गाने बहुत पसंद आ रहे हैं।"


बता दें कि फिल्म के गाने ट्रेलर रिलीज से पहले ही रिलीज कर दिए गए हैं। फिल्म में एक गाना शहनाज ने पंजाबी सिंगर यो-यो हनी सिंह के साथ भी फिल्माया है, फिल्म 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।


वहीं फिल्म की कास्ट के बारे में बताए तो पंजाब इंडस्ट्री के कई दिग्गज कलाकारों को देखा गया है। फिल्म में शहनाज के अलावा निर्मल ऋषि, सुखी चहल, गुरिंदर मकना, जस, उदयबीर संधू, गुरदयाल पारस, जस ढिल्लों, विशु उप्पल और गुरप्रीत सिंह कई स्टार्स मौजूद हैं। फिल्म को प्रोड्यूस कौशल जोशी, शहनाज गिल और अमरजीत सिंह सरोन ने किया है और फिल्म को अमरजीत सिंह सरोन ने लिखा और डायरेक्ट किया है।

Next Story