Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले पर शेख हसीना का पहला रिएक्शन आया सामने, कहा-दीपू दास पर झूठा इल्जाम लगाया गया...

Shilpi Narayan
23 Dec 2025 4:31 PM IST
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले पर शेख हसीना का पहला रिएक्शन आया सामने, कहा-दीपू दास पर झूठा इल्जाम लगाया गया...
x

नई दिल्ली। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों के विरोध में भारत की राजधानी दिल्ली समेत कई शहरों में जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर भी भीड़ ने प्रदर्शन किया है। बता दें कि बांग्लादेश में हाल ही में कट्टरपंथियों ने हिंदू युवक दीपू दास को मारकर जिंदा जला दिया था। अब इस मुद्दे पर बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का बयान भी सामने आया है। उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा की है।

क्या बोलीं शेख हसीना?

इस बीच दीपू दास की हत्या पर बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने ऑडियो बाइट जारी किया है। शेख हसीना ने कहा कि "दीपू दास पर झूठा इल्जाम लगाया गया... उसने नबी की बेइज्जती की इसका सबूत कोई नहीं दे पाया।" इतना ही नहीं जिस तरह से उसकी हत्या की गई.. उस पर शेख हसीना ने पूछा कि ये वहशी लोग कहां से आए हैं.. क्या ये वही लोग हैं.. जिन्हें उन्होंने खिलाया-पिलाया और पढ़ाया-लिखाया? इतना ही नहीं उन्होंने दीपू दास के परिवार से धैर्य रखने की अपील की और कहा कि जब तक जिंदा हूं तब तक इंसाफ दिलाने का काम करूंगी।

मेरे पास उन्हें दिलासा देने के लिए शब्द नहीं हैं

शेख हसीना ने कहा कि दीपू दास पर झूठा इल्जाम लगाया गया। कहा गया कि उसने नबी जी की बेइज्जती की, आज तक कोई वो सबूत नहीं दिखा पाया है। लेकिन उसे पकड़कर इस तरह टॉर्चर किया गया। इस तरह पीटा गया, सिर्फ़ मारा-पीटा ही नहीं, बल्कि उसके पैर बांधकर आग में जला दिया गया। क्या ये इंसान हैं? लोगों ने देखा है कि ये कितने भयानक, घिनौने हैं! ये लोग बांग्लादेश में कहां से आए? मैंने किसे खिलाया-पिलाया और पढ़ाया-लिखाया? मेरे पास उन्हें दिलासा देने के लिए शब्द नहीं हैं। मैं आपका दर्द समझती हूं, कोई भी पिता नहीं चाहता कि अपने बेटे की लाश उठाए। मैं और क्या कह सकती हूं, प्लीज सब्र रखें! मैं यहां हूं, जब तक ज़िंदा हूंआपके साथ हूं चाहे कितनी भी दूर क्यों न रहूं..आपको इंसाफ मिलेगा।

Next Story