Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा पर भड़के शिखर धवन, बोले- ये कतई मंजूर नहीं कि...

Anjali Tyagi
8 Jan 2026 11:00 AM IST
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा पर भड़के शिखर धवन, बोले- ये कतई मंजूर नहीं कि...
x

नई दिल्ली। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने गुस्सा ज़ाहिर किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस घटना की कड़ी निंदा की है। धवन ने बांग्लादेश में एक हिंदू विधवा पर हुए क्रूर हमले के बारे में पढ़ने के बाद अपनी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा यह पढ़कर दिल दहल गया कि बांग्लादेश में एक हिंदू विधवा पर क्रूर हमला हुआ है।

शिखर धवन ने दिया बयान

शिखर धवन ने एक्स पर लिखा, बांग्लादेश में एक 44 वर्षीय हिंदू विधवा औरत के साथ हुई क्रूरता के बारे में पढ़कर दिल टूट गया। किसी के भी साथ, कहीं भी ऐसी हिंसा बर्दाश्त नहीं की जा सकती पीड़ित के लिए न्याय और समर्थन की प्रार्थना। ये घटना बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

बांग्लादेश में हिंदओं पर हो रहा अत्याचार

बांग्लादेश में हिंदओं के साथ आए दिन हिंसा हो रही है। हाल ही में, बांग्लादेश में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शनों के चलते कई हिंदू व्यक्तियों पर हमले हुए हैं। ये विरोध प्रदर्शन सिंगापुर में जुलाई विद्रोह के आयोजक शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद भड़के थे। एक 25 वर्षीय हिंदू व्यक्ति की मौत मंगलवार यानी 6 जनवरी, 2026 को हुई, जब वो भीड़ से बचने के लिए नहर में कूद गया था। भीड़ ने उस पर चोरी का आरोप लगाया था. न्यूज एजेंसी एएनआई (ANI) के अनुसार, भंडरपुर गांव के निवासी मिथुन सरकार की स्थानीय लोगों ने चोरी के संदेह में पीछा किया था।

वहीं 5 जनवरी, 2026 को भी एक हिंदू व्यवसायी और एक अखबार के कार्यवाहक संपादक राणा प्रताप बैरागी की जशोर जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उसी दिन, 40 वर्षीय हिंदू किराना दुकानदार शरत मणि चक्रवर्ती की भी हत्या कर दी गई थी। अब एक अन्य भयावह घटना सामने आ रही है, जिसमें एक 44 वर्षीय हिंदू महिला के साथ कथित तौर पर दो पुरुषों ने गैंगरेप किया और उसके बाद, उन दोनों दरिंदों ने महिला को पेड़ से बांधकर उसके बाल भी काट दिए थे।

Next Story