
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- शिल्पा शेट्टी का IT...
शिल्पा शेट्टी का IT छापे के बीच स्ट्रॉन्ग बिजनेस मूव! खोला यह नया रेस्टोरेंट, फैंस ने बांधे तारीफों के पूल...

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी इन दिनों फिल्मों या इवेंट्स नहीं, बल्कि लगातार विवादों की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं। पहले उनका नाम 60 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में उछला और अब हाल ही में उनके मुंबई स्थित बैस्टियन रेस्टोरेंट पर आयकर विभाग की छापेमारी ने सनसनी मचा दी। यह रेस्टोरेंट मुंबई के दादर इलाके में स्थित है और IT रेड के बाद से ही चर्चा का विषय बना हुआ है। अभी इस मामले की गूंज थमी भी नहीं थी कि शिल्पा शेट्टी ने एक और बड़ा कदम उठाकर सबको हैरान कर दिया। शिल्पा ने सोशल मीडिया पर नए रेस्टोरेंट खोलने का ऐलान किया है। इतना ही नहीं शिल्पा ने साफ तौर पर अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज करते हुए पूरे आत्मविश्वास के साथ यह घोषणा की। बता दें कि शिल्पा के नए रेस्टोरेंट का नाम 'अम्माकाई' है।
बिना रिजर्वेशन होगी एंट्री
नए रेस्टोरेंट की घोषणा करते हुए शिल्पा शेट्टी ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि दरवाजे खुलने के लिए तैयार हैं, किचन में हलचल है और अम्मा ने आधिकारिक तौर पर हां कह दिया। 19 दिसंबर को सुबह 11 बजे से रात 1 बजे तक खुला रहेगा, सीधे अंदर आएं, कोई रिजर्वेशन नहीं।
स्ट्रॉन्ग बिजनेस मूव
वहीं वीडियो में वह कह रही है कि यह इंतजार के लायक होगा। यह मेरी जड़ों और कम्फर्ट फूड को समर्पित है, जो मुझे घर की याद दिलाता है। रेस्टोरेंट में बैस्टियन के सभी फेवरेट डिश यहां आपको मिलेंगे। अब शिल्पा के नए रेस्टोरेंट खोलने के ऐलान से हलचल सी मच गई है। उनके इस फैसले से उनके फैंस बिजनेस सेंस और हिम्मत दोनों की तारीफें कर रहे हैं, तो कुछ इसे उनका स्ट्रॉन्ग बिजनेस मूव मान रहे हैं।




