Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

सोनाक्षी सिन्हा की 'जटाधरा'में शिल्पा शिरोडकर की हुई ENTRY! अभिनेत्री के किरदार का फर्स्ट लुक जारी

Shilpi Narayan
29 Aug 2025 8:30 PM IST
सोनाक्षी सिन्हा की जटाधरामें शिल्पा शिरोडकर की हुई ENTRY! अभिनेत्री के किरदार का फर्स्ट लुक जारी
x



मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की आगामी फिल्म 'जटाधरा' को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी है। वहीं अब सोना की इस फिल्म में शिल्पा शिरोडकर की एंट्री हो गई है। कहा जा रहा है कि शिरोडकर भी अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी। मेकर्स ने इसकी अधिकारिक घोषणा की है। साथ ही उन्होंने मूवी से अभिनेत्री के किरदार का फर्स्ट लुक पोस्टर भी जारी किया।


पोस्टर में शिल्पा शिरोडकर एक जादू-टोना करने वाली महिला के रूप में हवन कुंड के सामने बैठी दिख रही हैं। उनके किरदार का नाम शोभा होगा। शिल्पा शिरोडकर ने अपने किरदार के बारे में कहा कि मैं जटाधरा का हिस्सा बनकर बेहद खुश और रोमांचित हूं। यह एक ऐसी फिल्म है, जो दर्शकों को निश्चित रूप से एक अलौकिक और रहस्यमयी सफर पर ले जाएगी। अविश्वसनीय और अद्भुत दृश्यों के साथ यह एक ऐसी कहानी है जो निश्चित रूप से आप सभी पर गहरा प्रभाव डालेगी। मैंने इस किरदार को जीवंत करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। मैं उस समय के लिए उत्साहित हूं, जब लोग फिल्म देखेंगे।


वहीं शिल्पा शिरोडकर ने आगे कहा कि फिल्म प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा के साथ काम करना बेहद आनंददायक रहा है। एक निर्माता के रूप में वह सीन और छोटी-छोटी बारीकियों के प्रति बेहद समर्पित हैं। फिल्म में मेरा किरदार शोभा काफी शक्तिशाली है। यह बहुत जटिल और दिलचस्प है।


अभिषेक जायसवाल और वेंकट कल्याण द्वारा निर्देशित फिल्म ‘जटाधरा’ में शिल्पा शिरोडकर के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, सुधीर बाबू और रवि प्रकाश मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं। इस साल के आखिर में इसे रिलीज करने की प्लानिंग है। फिलहाल इसकी रिलीज डेट तय नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि फिल्म का ट्रेलर अगले महीने आ सकता है।


बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा ने मार्च में ही इस फिल्म की शूटिंग का दूसरा शेड्यूल खत्म किया था। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दी थी।‘रुस्तम’ के बाद 'जटाधरा' प्रेरणा अरोड़ा की जी स्टूडियो के साथ दूसरी फिल्म है।

Next Story