Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

शिवसेना नेता संजय राउत ने अमित शाह को लिखा पत्र, कहा- जगदीप धनखड़ को “नजरबंद” किया गया है

Aryan
11 Aug 2025 12:45 PM IST
शिवसेना नेता  संजय राउत ने अमित शाह को लिखा पत्र, कहा- जगदीप धनखड़ को “नजरबंद” किया गया है
x
संजय राउत ने जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे और उसके बाद से उनके लापता होने पर गंभीर चिंता जताई है

नई दिल्ली। जब से जगदीप धनखड़ ने इस्तीफा दिया है, तब से वह सुर्खियों में नजर नहीं आ रहे हैं। इस मुद्दे को शिवसेना नेता राज्यसभा सांसद संजय राउत ने उठाया है। संजय राउत ने कहा कि जगदीप धनखड़ का कोई पता नहीं चल रहा है, कि वो कहां हैं।

शिवसेना नेता राज्यसभा सांसद संजय राउत ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को खत लिखा है

सांसद संजय राउत ने कहा कि जगदीप धनखड़ से फोन पर भी संपर्क नहीं हो रहा और न उनके स्टाफ जवाब दे रहे हैं। इसी वजह से राज्यसभा सांसद संजय राउत ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को खत लिखा है। अपने पत्र में उन्होंने जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे और उसके बाद से उनके लापता होने पर गंभीर चिंता जताई है।

संजय राउत ने पत्र में लिखा कि 21 जुलाई को जगदीप धनखड़ ने राज्यसभा की कार्यवाही सामान्य रूप से संचालित की थी। उस वक्त वो पूरी तरह स्वस्थ दिखाई दे रहे थे। लेकिन उसी शाम को उन्होंने स्वास्थ्य कारणों की वजह से इस्तीफा दे दिया। तब से आज तक जगदीप धनखड़ की सेहत या ठिकाने को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।



पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सुरक्षित नहीं हैं

10 अगस्त को लिखे गए पत्र के मुताबिक संजय राउत ने बताया कि कई सांसदों ने धनखड़ से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन वो असफल रहे हैं। उनके स्टाफ से भी कोई जवाब नहीं मिला है। राउत ने दावा किया है कि दिल्ली में ऐसी अफवाहें फैल रही हैं कि उपराष्ट्रपति को उनके आवास में नजरबंद किया गया है और वे सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने इस स्थिति को चौंकाने वाली और चिंताजनक कहते हुए सवाल उठाया कि उनके हालात और स्थान को लेकर पारदर्शिता क्यों नहीं है, जबकि देश को सच जानने का अधिकार है।


Next Story