Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

एक्शन, ड्रामा, प्यार और कई ट्विस्ट्स से भरपूर वेब सीरीज में शिवांगी वर्मा आएंगी नजर! शेयर किए खास पल

Shilpi Narayan
25 July 2025 4:57 PM IST
एक्शन, ड्रामा, प्यार और कई ट्विस्ट्स से भरपूर वेब सीरीज में शिवांगी वर्मा आएंगी नजर! शेयर किए खास पल
x

मुंबई। एक्ट्रेस शिवांगी वर्मा अपनी आगामी वेब सीरीज को लेकर चर्चा में बनी है। वहीं जल्द ही नई वेब सीरीज में नजर आएंगी। इससे जुड़े खास पल उन्होंने साझा किया है। वहीं उनका यह सीरीज 'हंगामा' प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी और इसमें एक्शन, ड्रामा, प्यार और कई ट्विस्ट्स हैं।


दरअसल, शिवांगी ने कहा कि मैं इस नई सीरीज का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। मेरा किरदार बहुत ही मजेदार, मुश्किल भरा और चुनौतीपूर्ण है। मैं इसके बारे में ज्यादा नहीं बता सकती, वरना कहानी का राज खुल जाएगा। यह सीरीज एक्शन, ड्रामा, प्यार और सरप्राइज से भरपूर है। आप देखकर हैरान होंगे कि एक लड़की मुश्किल हालात में क्या-क्या कर सकती है।


उन्होंने बताया कि यह किरदार उनके लिए खास है। मैं हमेशा से वेब सीरीज की फैन रही हूं। यह एक्टिंग का ऐसा माध्यम है, जो भावनाओं और किरदार के विकास को गहराई से दिखाने का मौका देता है। जब मुझे इस कहानी के बारे में बताया गया, तो मैं बहुत उत्साहित हो गई। यह किरदार वैसा ही है, जैसा मैं निभाना चाहती थी - मजेदार और सरप्राइज से भरा।


वहीं शिवांगी ने को-एक्टर्स की तारीफ करते हुए कहा कि शानदार टीम के साथ काम करना इस प्रोजेक्ट को और बेहतर बनाता है। उन्होंने कहा कि जब आपके साथ टैलेंटेड और अनुभवी कलाकार हों, तो स्क्रीन पर केमिस्ट्री साफ दिखती है। यह पूरी सीरीज को खास बना देता है।


हालांकि शिवांगी ने अपनी भूमिका के बारे में बताने से इनकार किया, हालांकि थोड़ा हिंट देते हुए कहा कि मेरा लुक ग्लैमरस और आकर्षक है। यह सीरीज एक मसाला जॉनर है, जिसमें हर तरह का मनोरंजन है। साथ ही कहा कि को-स्टार शरद मल्होत्रा के साथ काम करने के अनुभव को भी साझा किया। शरद के साथ काम करना शानदार रहा। वह बहुत स्वाभाविक अभिनेता हैं और हर सीन में खास तरह की एनर्जी लाते हैं।

Next Story