Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

एक बार फिर दहाड़ी शिवानी शिवाजी रॉय!'मर्दानी 3' देख दर्शक बोले-बॉलीवुड की असली Queen रानी मुखर्जी...

Anjali Tyagi
30 Jan 2026 12:57 PM IST
एक बार फिर दहाड़ी शिवानी शिवाजी रॉय!मर्दानी 3 देख दर्शक बोले-बॉलीवुड की असली Queen रानी मुखर्जी...
x

मुंबई। रानी मुखर्जी स्टारर 'मर्दानी 3' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। रानी एक बार फिर बड़े परदे पर शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में दहाड़ के साथ एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत रही है। बता दें कि फिल्म को लेकर सोशल मीडिया और थिएटरों से आ रही शुरुआती प्रतिक्रियाएं बेहद सकारात्मक हैं। शुरुआती रिव्यूज में फिल्म को 5 में से 3 से 4 स्टार तक मिल रहे हैं।

पावरफुल परफॉरमेंस

दर्शकों ने रानी मुखर्जी के अभिनय को "शानदार" बताया है, और कई यूजर्स का कहना है कि उनके बिना इस फ्रेंचाइजी की कल्पना करना नामुमकिन है। सोशल मीडिया (X) पर फिल्म को "फुल पैसा वसूल" और "मास एंटरटेनर" कहा जा रहा है। बता दें कि एक यूजर ने मर्दानी 3 पैसा वसूल मास थ्रिलर बताया। दूसरे यूजर ने रिव्यू देते हुए लिखा, रानी मुखर्जी ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वही बॉलीवुड की असली क्वीन हैं और पूरी फिल्म में उनका ही जलवा देखने को मिलता है। यूजर ने फिल्म को ब्लॉकबस्टर बताते हुए कहा कि इसे देखने में दर्शकों को बहुत मजा आने वाला है।

क्या है फिल्म की कहानी

फिल्म में 93 लापता लड़कियों के संवेदनशील और गंभीर मुद्दे को उठाया गया है, जिसे दर्शक काफी "इम्पैक्टफुल" मान रहे हैं। बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन अभिराज मीनावाला ने किया है। वहीं रानी मुखर्जी के साथ जानकी बोडीवाला और मल्लिका प्रसाद (खलनायिका के रूप में) मुख्य भूमिकाओं में हैं। जानकारी के मुताबिक फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन लगभग 3.5 से 4.5 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है।

पहले भी दो बार रानी ने जीता है दिल

बताते चलें कि ‘मर्दानी 3’ सुपरहिट फ्रेंचाइजी की तीसरी कड़ी है, जिसकी शुरुआत साल 2014 में हुई थी। पहले पार्ट का निर्देशन प्रदीप सरकार ने किया था, जिसमें रानी मुखर्जी ने पहली बार जांबाज पुलिस ऑफिसर शिवानी शिवाजी रॉय बनकर दर्शकों का दिल जीता था। इसके बाद साल 2019 में फिल्म का दूसरा पार्ट यानी मर्दानी 2 आया, जिसे ऑडियंस ने खूब पसंद किया।

Next Story