
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- सदन में बोले शिवराज...
सदन में बोले शिवराज सिंह- तमिलनाडु की सरकार गरीबों का मकान बनने नहीं दे रही... लोकसभा 12 बजे राज्यसभा 2 बजे तक स्थगित

नई दिल्ली। संसद के चालू मॉनसून सत्र का चौथा हफ्ता चल रहा है। वहीं अब तक संसद की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ी है। 18वें दिन शुभांशु शुक्ला के सफल अंतरिक्ष मिशन पर चर्चा होनी थी, लेकिन हंगामे के कारण नहीं हो सकी। आज कार्यवाही शुरू होने से पहले एनडीए संसदीय दल की बैठक हुई, जिसमें गठबंधन की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन भी शामिल हुए। वहीं हंगामों के बीच लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी गई है जबकि राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी गई है।
गरीबों के मकान बनेंगे तो मोदी जी का नाम होगा
दरअसल लोकसभा में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि तमिलनाडु की सरकार ने 2 लाख 15 हजार मकान गरीबों के स्वीकृत ही नहीं किए हैं। ये गरीबों के साथ धोखा है, पाप है, अन्याय है। 3 लाख से ज्यादा मकान के लिए पैसा दिया जा चुका है, लेकिन मकान पूरे ही नहीं हुए हैं। 608 करोड़ रुपये तमिलनाडु सरकार के खाते में पड़ा हुआ है, लेकिन ये मकान बनने नहीं दे रहे हैं। इनको तकलीफ क्या है। गरीबों के मकान बनेंगे तो मोदी जी का नाम होगा, इनको ये तकलीफ है। इन्होंने मकान के लिए सर्वे ही नहीं किया। ये पाप है। मैं हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हूं, तमिलनाडु सरकार से गरीबों से अन्याय ना करे,