Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

सिडनी के बोंडी बीच पर open fire : कई लोगों की हुई मौत, पुलिस ने की यह अपील

Shilpi Narayan
14 Dec 2025 3:26 PM IST
सिडनी के बोंडी बीच पर open fire : कई लोगों की हुई मौत, पुलिस ने की यह अपील
x

नई दिल्ली। सिडनी के बोंडी बीच पर दो हथियारबंद लोगों ने सामूहिक गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया। कई राउंड गोलियां चलने के बाद बीच पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। गोलीकांड की सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस की जांच जारी है

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस सामूहिक गोलीबारी में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। जानकारी के अनुसार यहूदी त्योहार हनुक्का मनाने के लिए सैकड़ों लोग बोंडी बीच पर जुटे थे। इसी दौरान हमलावरों ने गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। ऑस्ट्रेलियाई पुलिस का कहना है कि गोलीकांड के बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, कि पुलिस की जांच जारी है और हम लोगों से अपील करते हैं कि वे इस इलाके से दूर रहें। पुलिसकर्मियों को मौके पर तैनात किया गया है और जानकारी मिलने पर आगे अपडेट दिया जाएगा।

बोंडी बीच से भागे लोग

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बोंडी बीच पर लोग भागते हुए दिखाई दे रहे हैं और बैकग्राउंड में गोलियों की आवाज और पुलिस सायरन सुनाई दे रहे हैं। रॉयटर्स ने कहा कि वह इन वीडियो की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर सका।

पुलिस ने लोगों से की यह अपील

न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने एक्स पर एक ताजा पोस्ट में बताया कि बोंडी बीच पर दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। हालांकि, पुलिस अभियान अभी जारी है और लोगों से लगातार अपील की जा रही है कि वे इस इलाके से दूर रहें। पुलिस ने लोगों से सभी निर्देशों का पालन करने को कहा है और चेतावनी दी है कि कोई भी पुलिस की बनाई गई घेराबंदी को पार न करे। पुलिस ने यह भी कहा कि डोवर हाइट्स में किसी भी तरह की घटना की कोई सूचना नहीं है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहें न फैलाएं।


Next Story