Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

धुरंधर का विरोध कर रहे लोगों पर भड़की श्रद्धा कपूर! यामी गौतम का दिया साथ, जानें क्या कहा

Shilpi Narayan
16 Dec 2025 2:00 PM IST
धुरंधर का विरोध कर रहे लोगों पर भड़की श्रद्धा कपूर! यामी गौतम का दिया साथ, जानें क्या कहा
x



मुंबई। फिल्ममेकर आदित्य धर की फिल्म धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है और सोशल मीडिया पर इसके हर किरदार की चर्चा हो रही है। जिसे दर्शकों और सेलेब्रिटीज दोनों से खूब तारीफ मिल रही है। इस स्पाई थ्रिलर ने दुनिया भर में पहले ही 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है और हाल ही में श्रद्धा कपूर ने इसकी जमकर तारीफ की।


उन्होंने न सिर्फ फिल्म की तारीफ की, बल्कि धर से इसके सीक्वल की रिलीज डेट भी पहले करने की गुजारिश की। श्रद्धा ने इंस्टाग्राम पर फिल्म देखने के बाद अपनी एक्साइटमेंट शेयर की। उन्होंने पहली स्लाइड पर लिखा, 'आदित्य धर का धुरंधर जैसी फिल्म बनाना सच में बहुत बुरा है और दूसरी स्लाइड पर लिखा कि और फिर हमें पार्ट 2 के लिए तीन महीने इंतजार करवाना।


श्रद्धा ने कहा कि हमारे इमोशन्स के साथ मत खेलो, प्लीज रिलीज डेट पहले कर दो। क्या जबरदस्त अनुभव था, सुबह शूट नहीं होती तो कसम से अभी ही दोबारा देखने जाती। छावा, सैयारा, धुरंधर - सब 2025 में हिंदी सिनेमा में।


श्रद्धा कपूर ने आगे कहा कि यामी गौतम को नेगेटिव PR मशीनरी और मनगढ़ंत विवादों का सामना करना पड़ा, धुरंधर ने यह सब सहा और शानदार तरीके से सामने आई। कोई भी बुरी ताकत एक अच्छी फिल्म को नीचे नहीं गिरा सकती। हमें दर्शकों पर भरोसा है। आदित्य धर ने श्रद्धा को उनके दिल से की गई तारीफ के लिए प्यार और आभार भेजकर जवाब दिया।


बता दें कि च धुरंधर का मोस्ट अवेटेड सीक्वल 19 मार्च, 2026 को रिलीज होने वाला है जहां यह बॉक्स ऑफिस पर यश की टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर द ग्रोन-अप्स से टकराएगी।

Next Story