
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- Shravani Mela 2025:...
Shravani Mela 2025: श्रावणी मेला में शिव भक्तों को मिला रेलवे से बड़ा तोहफा, जयनगर सहित 17 रूटों पर चलेगी स्पेशल ट्रेन

बेगूसराय, बिहार। श्रावणी मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा कई श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। साथ ही, मेला अवधि के दौरान जसीडीह स्टेशन पर कुछ ट्रेनों को छोड़कर अन्य सभी का न्यूनतम ठहराव बढ़ाकर पांच मिनट किया गया है। जयनगर-आसनसोल रक्सौल-देवघर और बढ़नी-देवघर के बीच स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। सुल्तानगंज स्टेशन पर भी चार जोड़ी ट्रेनों का दो मिनट का ठहराव होगा। इससे आने-जाने वाले यात्रियों को सुविधा होगी और मेले में ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंच पाएंगे।
किन ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच
जानकारी के मुताबिक मेला अवधि के दौरान यात्रियों की सुविधा के के लिए 13021/13022 हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस, 13029/13030 हावड़ा-मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस, 13185/13186 हावड़ा-जयनगर-हावड़ा गंगा सागर एक्सप्रेस, 13105/13106 सियालदह-बलिया-सियालदह एक्सप्रेस में एक-एक अतिरिक्त कोच जोड़ा जाएगा।
चलेगी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनें
बता दें कि 05597/05598 जयनगर-आसनसोल-जयनगर श्रावणी मेला स्पेशल समस्तीपुर, बरौनी, मुंगेर, जमालपुर, किउल, झाझा, जसीडीह के रास्ते सप्ताह में तीन दिन चलाई जाएगी।
05597 जयनगर-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल
यह ट्रेन 11 जुलाई से आठ अगस्त तक सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, शुक्रवार एवं रविवार को जयनगर से रात्रि 10 बजे चलकर अगले दिन 09.05 बजे जसीडीह सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 11.30 बजे आसनसोल पहुंचेगी।
वापसी में 05598 आसनसोल-जयनगर श्रावणी मेला स्पेशल
वही वापसी यह ट्रेन 12 जुलाई से नौ अगस्त तक सप्ताह में तीन दिन बुधवार, शनिवार एवं सोमवार को आसनसोल से दोपहर एक बजे चलकर 02.30 बजे जसीडीह सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 04.20 बजे जयनगर पहुंचेगी।
05545/05546 रक्सौल-देवघर-रक्सौल श्रावणी मेला स्पेशल
यह ट्रेन सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा, किउल, जमालपुर एवं भागलपुर के रास्ते सप्ताह में तीन दिन चलाई जाएगी।
05545 रक्सौल-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल
यह ट्रेन 13 जुलाई से आठ अगस्त तक सप्ताह में तीन दिन रविवार, मंगलवार एवं शुक्रवार को रक्सौल से 05.15 बजे चलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए उसी दिन संध्या 04.50 बजे देवघर पहुंचेगी।
वापसी में 05546 देवघर-रक्सौल श्रावणी मेला स्पेशल
वहीं वापसी में यह ट्रेन 13 जुलाई से आठ अगस्त तक सप्ताह में तीन दिन रविवार, मंगलवार एवं शुक्रवार को देवघर से शाम 05.50 बजे चलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन छह बजे रक्सौल पहुंचेगी।
05028/05027 बढ़नी-देवघर-बढ़नी श्रावणी मेला स्पेशल
05028/05027 बढ़नी-देवघर-बढ़नी श्रावणी मेला स्पेशल प्रतिदिन चलेगी। 05028 बढ़नी-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल नौ जुलाई से 10 अगस्त तक प्रतिदिन चलेगी।
- यह ट्रेन बढ़नी से शाम 05.30 बजे चलकर अगले दिन 01.20 बजे हाजीपुर, 02.15 बजे शाहपुर पटोरी, 03.10 बजे बरौनी, 03.40 बजे बेगूसराय, 05.15 बजे मुंगेर, 06.40 बजे सुल्तानगंज सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए दोपहर 01.00 बजे देवघर पहुंचेगी।
- वापसी में 05027 देवघर-बढ़नी श्रावणी मेला स्पेशल 10 जुलाई से 11 अगस्त तक प्रतिदिन देवघर से शाम 06.45 बजे खुलकर रात्रि 09.28 बजे सुल्तानगंज, 11.15 बजे मुंगेर होकर चलेगी।
- वहीं, अगले दिन 00.08 बजे बेगूसराय, 00.30 बजे बरौनी, 01.30 बजे शाहपुर पटोरी, 02.30 बजे हाजीपुर, 05.00 बजे छपरा एवं 09.30 बजे गोरखपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 12.30 बजे बढ़नी पहुंचेगी।