Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

श्रेयस अय्यर की दो साल बाद टी20 सीरीज में हुई वापसी! वॉशिंगटन सुंदर टीम से हुए Exit, जानें किन्हें मिली जगह

Shilpi Narayan
16 Jan 2026 10:34 PM IST
श्रेयस अय्यर की दो साल बाद टी20 सीरीज में हुई वापसी! वॉशिंगटन सुंदर टीम से हुए Exit, जानें किन्हें मिली जगह
x

नई दिल्ली। न्‍यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज से वॉशिंगटन सुंदर बाहर हो गए हैं। सुंदर को साइड स्ट्रेन की समस्या है। 11 जनवरी को वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच के दौरान उन्‍हें यह चोट लगी थी। हालांकि उन्हें कुछ दिनों के आराम की सलाह दी गई है, जिसके बाद वे बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) में रिपोर्ट करेंगे।

अय्यर को पहले तीन मैचों के किया शामिल

बता दें कि सेलेक्‍शन कमेटी ने रवि बिश्नोई को टी20 इंटरनेशनल टीम में सुंदर की जगह पर शामिल किया है। इसके अलावा चोटिल तिलक वर्मा के स्थान पर श्रेयस अय्यर को पहले तीन मैचों के लिए भारतीय स्‍क्वॉड में शामिल किया गया है। तिलक की हाल ही में ग्रोइन इंजरी की सर्जरी हुई है और यह देखना बाकी है कि क्या हैदराबाद के यह बल्लेबाज 2026 टी20 विश्व कप से पहले फिट हो पाते हैं या नहीं।

2 साल बाद श्रेयस की हुई वापसी

दरअसल, श्रेयस ने दिसंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था। इसके बाद सेलेक्‍टर्स ने उनकी ओर नहीं देखा। सेलेक्‍शन कमेटी ने तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी। इस बीच श्रेयस ने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में खुद को साबित किया। उन्‍होंने 2024 में केकेआर को खिताब दिलाने में मदद की और 2025 में पंजाब किंग्‍स को फाइनल तक पहुंचाया।

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्‍तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (पहले तीन T20I), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्‍तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई।

टी20 सीरीज का शेड्यूल

पहला टी20: 21 जनवरी

दूसरा टी20: 23 जनवरी

तीसरा टी20: 25 जनवरी

चौथा टी20: 28 जनवरी

पांचवां टी20: 31 जनवरी

Next Story