Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

श्रेयस अय्यर की जल्द होगी वापसी! हेल्थ को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, ICU से आए बाहर

Anjali Tyagi
28 Oct 2025 12:09 PM IST
श्रेयस अय्यर की जल्द होगी वापसी! हेल्थ को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, ICU से आए बाहर
x
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के दौरान हर्षित राणा की गेंद पर एलेक्स कैरी का मुश्किल कैच लेने की कोशिश में अय्यर को बाईं पसली के निचले हिस्से में चोट लग गई थी।

नई दिल्ली। टीम इंडिया के तूफानी मिडल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की हेल्थ को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। दरअसल भारत की वनडे टीम के उप कप्तान श्रेयस अय्यर को सिडनी के एक अस्पताल की आईसीयू से बाहर शिफ्ट कर दिया गया है और उनकी हालत स्थिर है, जिससे उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता कम हो गई है। बता दें कि उन्हें तिल्ली की चोट (स्प्लीनिक रप्चर) और पसली में चोट के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

कैसे हुए थे चोटिल

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के दौरान हर्षित राणा की गेंद पर एलेक्स कैरी का मुश्किल कैच लेने की कोशिश में अय्यर को बाईं पसली के निचले हिस्से में चोट लग गई थी। शुरुआत में वह फिजियो की मदद से मैदान से बाहर चले गए, लेकिन बाद में उनकी हालत बिगड़ गई, जिसके कारण उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

खतरे से बाहर अय्यर

जानकारी के मुताबिक, अय्यर अब खतरे से बाहर हैं, हालांकि चोट के कारण उन्हें आंतरिक रक्तस्राव (internal bleeding) हुआ था। सिडनी के अस्पताल में उनका इलाज जारी है, और टीम डॉक्टर डॉ. रिजवान खान लगातार उनके साथ हैं।

BCCI ने जारी की जानकारी

इस घटनाक्रम की जानकारी देते हुए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने बताया, "उन्हें आईसीयू से बाहर स्थानांतरित कर दिया गया है और सिडनी के अस्पताल से छुट्टी मिलने में उन्हें कुछ दिन और लग सकते हैं।"

Next Story