Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

श्रेयस अय्यर की फिटनेस पर लगी मुहर! न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 जनवरी वनडे मैचों की सीरीज से पहले पर अय्यर सस्पेंस हुआ खत्म

Shilpi Narayan
8 Jan 2026 3:00 PM IST
श्रेयस अय्यर की फिटनेस पर लगी मुहर! न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 जनवरी वनडे मैचों की सीरीज से पहले पर अय्यर सस्पेंस हुआ खत्म
x

नई दिल्ली। श्रेयस अय्यर की फिटनेस को लेकर पिछले काफी समय से खबर आ रही है। वहीं अब कहा जा रहा है अय्यर न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 जनवरी से शुरू होने वाले वनडे मैचों की सीरीज के लिए फिट घोषित कर दिया गया है। दरअसल, बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) से मेडिकल क्लियरेंस मिलने के बाद अब वह आगामी वनडे सीरीज में खेलते नजर आएंगे। अय्यर को फिटनेस शर्त के साथ भारतीय टीम में शामिल किया गया था।

विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हुए फिटनेस साबित की

बता दें कि चयनकर्ता और मेडिकल टीम उनकी लंबे समय से चली आ रही चोट के बाद वापसी को लेकर सतर्क थे और घरेलू क्रिकेट में उनके प्रदर्शन व शरीर की प्रतिक्रिया पर करीबी नजर रखी जा रही थी। अय्यर ने विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई की ओर से खेलते हुए अपनी फिटनेस साबित की। हिमाचल प्रदेश के खिलाफ कप्तानी करते हुए उन्होंने नंबर चार पर बल्लेबाजी की और 53 गेंदों में शानदार 82 रन बनाए। इस पारी के दौरान या उसके बाद उन्हें किसी तरह की शारीरिक परेशानी नहीं हुई, जिससे उनकी मैच फिटनेस को लेकर सभी आशंकाएं दूर हो गईं।

चोट लगने के कारण हुए थे बाहर

श्रेयस अय्यर अक्तूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे के दौरान तिल्ली (स्प्लीन) में चोट लगने के कारण बाहर हो गए थे। इस चोट के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था और वह लगभग तीन महीने तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहे। उनकी वापसी के साथ अय्यर एक बार फिर भारतीय टीम के मध्यक्रम में अपनी जगह संभालेंगे और उपकप्तान की भूमिका निभाएंगे। उनकी गैरमौजूदगी में ऋतुराज गायकवाड़ को नंबर चार पर मौका मिला था और उन्होंने रायपुर में अपना पहला वनडे शतक जड़कर प्रभावित किया था।

औपचारिक रूप से फिट घोषित होंगे

हालांकि, अय्यर की उपलब्धता के बाद गायकवाड़ को टीम से बाहर कर दिया गया। अय्यर 8 जनवरी को पंजाब के खिलाफ मुंबई का अगला मैच खेलने के बाद औपचारिक रूप से फिट घोषित होंगे। लेकिन सीओई के मेडिकल स्टाफ उनकी रिकवरी और फिटनेस से संतुष्ट थे, जिसके चलते उन्हें तय समय से पहले ही क्लियरेंस दे दिया गया।

Next Story