Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

"श्री रामायण यात्रा" ट्रेन अयोध्या to रामेश्वरम, 17 दिन के सफर में कराएगी इन तीर्थों का दर्शन! जानें कब से चलेगी ट्रेन

Anjali Tyagi
5 July 2025 4:57 PM IST
श्री रामायण यात्रा ट्रेन अयोध्या to रामेश्वरम, 17 दिन के सफर में कराएगी इन तीर्थों का दर्शन! जानें कब से चलेगी ट्रेन
x
इस पूरे सफर के दौरान श्रद्धालु भगवान राम से जुड़ी 30 से अधिक जगहों के दर्शन कर सकेंगे।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अयोध्या राममंदिर के उद्धाटन के बाद से श्रद्धालुओं ने मंदिर जाना शुरू कर दिया था। हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु राम जन्मभूमि के दर्शन करने अयोध्या पहुंचते हैं। ऐसे में अब भारतीय रेलवे ने भी श्रद्धालुओं को खास सौगात देने की तैयारी कर ली है। दरअसल अयोध्या से रामेश्वरम के लिए आईआरसीटीसी जल्द ही पांचवीं रामायण ट्रेन शुरू करेगा। यह ट्रेन उत्तर प्रदेश के अयोध्या से रामेश्वरम तक चलाई जाएगी। साथ ही 17 दिन की इस यात्रा में लोग भगवान राम से जुड़ी कई जगहों के दर्शन कर पाएंगे।

30 से अधिक जगहों के दर्शन कराएगी श्री रामायण यात्रा

बता दें कि "श्री रामायण यात्रा" के नाम से शुरू होने वाली यह ट्रेन 25 जुलाई 2025 को अयोध्या से चलेगी। अयोध्या से होते हुए रामायण स्पेशल ट्रेन नंदीग्राम, सीतामढ़ी, जनकपुर, बक्सर, वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट, नासिक और हम्पी के रास्ते दक्षिण भारत के रामेश्वरम तक जाएगी। इस पूरे सफर के दौरान श्रद्धालु भगवान राम से जुड़ी 30 से अधिक जगहों के दर्शन कर सकेंगे।

सफर का खर्च कितना होगा?

जानकारी के मुताबिक अयोध्या से रामेश्वरम तक जाने वाली इस ट्रेन में सभी कोच एसी डब्बे के होंगे। साथ ही ट्रेन में फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड एसी देखने को मिलेगा, जिनका किराया प्रति यात्री के हिसाब से निर्धारित किया गया है।

सफर का किराया (प्रति व्यक्ति)

3 AC- 1,17,975

2AC- 1,40,120

1AC- 1,66,380

1 AC Coupe- 1,79,515

IRCTC पैकेज में मिलेगी कई सुविधाएं

IRCTC के इस पैकेज में न सिर्फ ट्रेन के टिकट का किराया बल्कि 3 स्टार होटल में रुकने की व्यवस्था और शुद्ध शाकाहारी भोजन भी शामिल है। बल्कि ट्रेन से उतरने के बाद सभी धार्मिक स्थलों तक श्रद्धालुओं को एसी गाड़ियों से ले जाया जाएगा। साथ ही IRCTC सभी यात्रियों को ट्रैवल इंश्योरेंस समेत कई अन्य सुविधाएं भी मुहैया करवाएगा। इस पैकेज के जरिए यात्रियों को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना इस बात का ध्यान रखा गया है।

17 दिन की पूरी ट्रैवल लिस्ट

अयोध्या - राम जन्मभूमि, हनुमान गढ़ी और राम की पौड़ी (सरयु घाट)

नंदीग्राम - भारत मंदिर

सीतामढ़ी - सीता माता की जन्मभूमि और जनकपुर (नेपाल) में स्थित राम जानकी मंदिर

बक्सर - रामरेखा घाट और रामेश्वरनाथ मंदिर

वाराणसी - काशी विश्वनाथ मंदिर, तुलसी मंदिर, संकट मोचन हनुमान मंदिर और गंगा आरती

प्रयागराज - श्रींगवेरपुर समेत अन्य तीर्थस्थल

चित्रकूट - भगवान राम से जुड़े मंदिर और अन्य तीर्थस्थल

नासिक - त्र्यंबकेश्वर मंदिर और पंचवटी

हम्पी (प्राचीन शहर किष्किन्धा)- अंजनेय हिल (भगवान हनुमान का जन्मस्थल), विट्ठल और विरुपाक्ष मंदिर

रामेश्वरम - रामेश्वरम मंदिर और धनुषकोडी

Next Story