Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

शुभांगी अत्रे ने छोड़ा 'भाबीजी घर पर हैं', जानें अब कौन अभिनेत्री करेंगी कमबैक?

Anjali Tyagi
25 Nov 2025 8:30 PM IST
शुभांगी अत्रे ने छोड़ा भाबीजी घर पर हैं, जानें अब कौन अभिनेत्री करेंगी कमबैक?
x

मुंबई। टीवी का पॉपुलर शो 'भाबीजी घर पर हैं' से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल अंगूरी भाभी का किरदार निभा रही शुभांगी अत्रे ने शो को अलविदा कह दिया है। जिसके बाद शिल्पा शिंदे शो में दोबारा वापसी कर रही है। एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा खुद किया है। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए एक वरदान है क्योंकि अब वह नए किरदारों को तलाशना चाहती हैं। हालांकि उन्होंने 'भाबीजी घर पर हैं' छोड़ने का कारण नहीं बताया, लेकिन उन्होंने शिल्पा को इस भूमिका को फिर से निभाने के लिए बेस्ट विशेज दीं। बता दें कि शिल्पा शिंदे के जाने के बाद 2016 से शुभांगी अत्रे अंगूरी भाभी का किरदार निभा रही हैं।

क्या बोली शुभांगी अत्रे

शुभांगी अत्रे मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह शो से सिर्फ़ ग्रेटिट्यूड लेकर जा रही हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने पिछले हफ़्ते अपना आखिरी एपिसोड शूट किया था। मैं इससे बेहतर विदाई की उम्मीद नहीं कर सकती थी, इस बदलाव के कारणों में उलझने का कोई मतलब नहीं है। जिंदगी में इतना कुछ देखने के बाद, अब मैं पूरी तरह से तैयार हूं और सिर्फ़ अपनी बेटी और अपने काम पर ध्यान दे रही हूं।

शो को अलविदा कहना बेहद इमोशनल था

अभिनेत्री ने बताया कि लगभग एक दशक बाद शो को अलविदा कहना बेहद इमोशनल था और ऐसा लगा जैसे घर छोड़ दिया हो। उन्होंने कहा किसी को बदलना कभी आसान नहीं होता। जब आप एक किरदार को खरोंच से बनाते हैं, तो आप इसे अपनी पर्सनैलिटी और एक्सपीरियंस के जरिये इसे शेप देते हैं। लेकिन जब आप कोई ऐसी भूमिका लेते हैं जो पहले से मौजूद है, तो आपको इसे कॉपी की तरह लगने के बिना बारीकियों को बनाए रखना होता है और मैं दर्शकों के साथ अपने कनेक्शन के लिए अभी भी आभारी हूं, कि दर्शकों ने मुझे इतने प्यार से स्वीकार किया, आखिर में, मैं संतुष्ट हूं कि मैंने अपना काम ईमानदारी और समर्पण के साथ किया।

शिल्पा शिंदे की एंट्री की हुई कंफर्म

शुभांगी अत्रे ने शिल्पा शिंदे की एंट्री को कंफर्म करते हुए कहा- मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि मैं अब इस रिप्लेसमेंट गेम को खत्म कर रही हूं। मैंने अपनी मां को बताया कि शिल्पा नौ-दस महीने में ही शो छोड़ गईं, तो ऐसा लगा जैसे उन्होंने मुझे एक न्यू बॉर्न बेबी सौंप दिया हो। उसे वैल्यू और संस्कार दिए, और मैं उन्हें पूरे दिल से वापस दे रही हूं। मैं शिल्पा और शो के 2.0 वर्जन के लिए पूरी टीम को शुभकामनाएं देती हूं, वह एक शानदार अदाकारा हैं, और मैं उनसे सचमुच बहुत प्यार करती हूं।

Next Story