Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Shubhanshu Shukla Return : शुभांशु शुक्ला की पृथ्वी पर आज होगी धमाके के साथ एंट्री! ISS से हुए रवाना, जानें कहां उतरेगा स्पेसक्राफ्ट ड्रैगन

Anjali Tyagi
15 July 2025 11:52 AM IST
Shubhanshu Shukla Return : शुभांशु शुक्ला की पृथ्वी पर आज होगी धमाके के साथ एंट्री! ISS से हुए रवाना, जानें कहां उतरेगा स्पेसक्राफ्ट ड्रैगन
x
उनका ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट पैराशूट की मदद से मंगलवार तकरीबन दोपहर के 3.01 बजे अमेरिका के कैलिफोर्निया के तट पर समुद्र में स्प्लैशडाउन करेगा।

नई दिल्ली। भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला करीब 20 दिनों के बाद अपने साथियों के साथ अंतरिक्ष से धरती पर वापसी के लिए सोमवार को निकल गए थे। Axiom-4 मिशन का ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट सोमवार शाम करीब साढ़े चार बजे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से अनडॉक हुआ था। बता दें कि शुभांशु का स्पेसक्राफ्ट आज 15 जुलाई को कैलिफोर्निया के समंदर में उतरेगा। उनका स्पेसक्राफ्ट ड्रैगन आज कैलिफोर्निया में स्प्लैशडाउन होगा। इसको लेकर नासा लगातार नजर बनाए हुए है। ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट की अनडॉकिंग के लगभग 22.5 घंटे बाद कैलिफोर्निया के समंदर में उतरने की उम्मीद है।

अंतरिक्ष यात्रियों ने स्पेस स्टेशन में बिताए लगभग 433 घंटे

एक्सीओम-4 मिशन पर गए अंतरिक्ष यात्रियों ने स्पेस स्टेशन में लगभग 433 घंटे बिताए थे। वे लगभग 18 दिनों तक इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में रहे और शून्य गुरुत्वाकर्षण का अनुभव किया।

सैन डिएगो के तट के पास उतरेगा स्पेसक्राफ्ट ड्रैगन

एक्सिओम-4 मिशन का स्पेसक्राफ्ट ड्रैगन सैन डिएगो के तट के पास भारतीय समय के मुताबिक करीब 3.01 बजे समंदर में उतरेगा। इसको लेकर स्पेस एक्स ने अपडेट भी शेयर किया था।

सक्राफ्ट ड्रैगन की धमाके के साथ क्यों होगी एंट्री?

स्पेसएक्स ने एक एक्स पोस्ट के जरिए बताया कि ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट एक तेज सॉनिक बूम के साथ आ सकता है। यह वायुमंडल में बहुत ही तेज गति से प्रवेश करेगा। इसी वजह से स्पेसक्राफ्ट की धमाके के साथ एंट्री हो सकती है।

28 हजार किलोमीटर प्रति घंटे से लौट रहे शुभांशु शुक्ला

शुभांशु शुक्ला का ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट तेजी से धरती की ओर बढ़ रहा है। इसकी स्पीड फिलहाल 28 हजार किलोमीटर प्रति घंटे की है। हालांकि धरती के बेहद करीब आने के बाद स्पीड कम कर दी जाएगी।

शुभांशु शुक्ला समेत इन 4 वैज्ञानिकों की भूमिका रही अहम

बता दें कि एक्स-4 चालक दल - कमांडर पैगी व्हिटसन, इसरो पायलट शुभांशु शुक्ला, पोलैंड से ईएसए परियोजना अंतरिक्ष यात्री स्लावोज सुवे, उज्नान्स्की-विस्नीवस्की और हंगरी के एचयूएनओआर अंतरिक्ष यात्री टिबोर कापू ने इस मिशन में अहम भूमिका निभाई।

7 दिन बाद तक रिहैबिलिटेशन में रहेंगें शुभांशु

शुभांशु की वापसी के बाद उन्हें लगभग 7 दिन बाद तक रिहैबिलिटेशन में रहना होगा। ताकि शुभांशु पृथ्वी की गुरुत्वाकर्षण स्थिति में सहज रूप से रह सकें।

परिवार को बेसब्री से वापसी का इंतजार

एयर फोर्स के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला पृथ्वी के लिए रवाना हो गए हैं। उनके पिता शंभू दयाल शुक्ला को उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार है। शुक्ला ने कहा कि हम बहुत खुश और उत्साहित हैं और उसका स्वागत करने के लिए तैयार है। इस मौके पर परिवार ने कहा कि उनके लिए यह बेहद खुशी की बात है। शुभांशु ने उन्हें 'एक बच्चे की तरह' अंतरिक्ष के नजारे दिखाए। परिवार ने कहा कि शुभांशु के आने की सूचना से परिवार बेहद उत्साहित है और उनकी सकुशल वापसी के लिए प्रार्थना कर रहा है।

Next Story