Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

शुभमन गिल को किया गया दरकिनार, T20 WC 2026 से हुए बाहर, चौंकाने वाले हुए खुलासे! जानें पूरा मामला

Aryan
21 Dec 2025 12:20 PM IST
शुभमन गिल को किया गया दरकिनार, T20 WC 2026 से हुए बाहर, चौंकाने वाले हुए खुलासे! जानें पूरा मामला
x
टीम प्रबंधन की ओर से किसी ने भी शुभमन गिल को पहले से सूचित नहीं किया कि वह वर्ल्ड कप की योजना का हिस्सा नहीं हैं।

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट जगत में हलचल मच गई है। दरअसल बीसीसीआई ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है, लेकिन इस घोषणा ने फैंस के साथ-साथ विशेषज्ञों को भी हैरान कर दिया है। टीम के नियमित उपकप्तान शुभमन गिल को वर्ल्ड कप स्क्वाड से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि गिल को इस बड़े फैसले की भनक तक नहीं थी। जानकारी के अनुसार, टीम प्रबंधन की ओर से किसी ने भी उन्हें पहले से सूचित नहीं किया कि वह वर्ल्ड कप की योजना का हिस्सा नहीं हैं।

चीफ सेलेक्टर ने भी कोई चर्चा नहीं की

सूत्रों ने जानकारी दी कि चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर, हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी शुभमन गिल से इस संबंध में कोई चर्चा नहीं की थी कि उन्हें टीम से बाहर किया जा रहा है। दूसरी ओर कप्तान सूर्यकुमार यादव का भी खराब प्रदर्शन चल रहा था, लेकिन उनका कप्तानी पद कम से कम वर्ल्ड कप तक बरकरार रहने वाला है।

उपकप्तानी छिनी और टीम से भी हुए आउट

दरअसल पिछले कुछ समय से शुभमन गिल को भारतीय टी20 टीम के भविष्य के कप्तान के रूप में देखा जा रहा था। उन्हें श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। लेकिन जब वर्ल्ड कप की बारी आई, तो उनसे उपकप्तानी छीन ली गई, इसके साथ ही उन्हें 15 खिलाड़ियों की मुख्य टीम में भी जगह नहीं मिली। गिल की जगह अब अक्षर पटेल को टीम का नया उपकप्तान नियुक्त किया गया है। क्रिकेट के गलियारों में चर्चा है कि आखिर रातों-रात ऐसा क्या हुआ कि एक सेट खिलाड़ी और टीम के सीनियर सदस्य को इस तरह दरकिनार कर दिया गया।

मैनेजमेंट का प्लान

मैनेजमेंट के अनुसार उन्हें टॉप ऑर्डर में एक ऐसा विकेटकीपर बल्लेबाज चाहिये था, जो आक्रामक शुरुआत दे सके। सूत्रों के मुताबिक, गिल की टी20 में धीमी बल्लेबाजी शैली चयनकर्ताओं की चिंता का सबब बनी हुई थी। मैनेजमेंट अब ‘फियरलेस क्रिकेट’ की राह पर चलना चाहता है, जिसमें गिल फिट नहीं बैठ रहे थे।

Next Story