Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

शुभमन गिल को वनडे की कप्तानी देने पर फिर सवाल! इस भारतीय खिलाड़ी ने रोहित को बताया बेहतर कप्तान

Shilpi Narayan
23 Jan 2026 7:00 PM IST
शुभमन गिल को वनडे की कप्तानी देने पर फिर सवाल! इस भारतीय खिलाड़ी ने रोहित को बताया बेहतर कप्तान
x

नई दिल्ली। अक्टूबर 2025 में भारतीय वनडे टीम का कप्तान शुभमन गिल बनाया गया था। जिससे रोहित शर्मा के चाहने वाले को झटका लगा था। वहीं रोहित को कप्तानी से हटाने के बाद से ही BCCI पर कई सवाल उठ रहे हैं। हालांकि गिल को बतौर कप्तान शुरुआती 2 वनडे सीरीज में हार का सामना पड़ा, जिसके बाद उनको कप्तानी से 'बर्खास्त' करके रोहित शर्मा को दोबारा कप्तान बनाने की मांग तेज हो गई।

अब भी वक्त है सुधार का

एक इंटरव्यू मनोज तिवारी ने कहा कि मैं कह रहा हूं कि अब भी सुधार का वक्त है। यह वर्ल्ड कप के बारे में है। हम कोई द्विपक्षीय सीरीज या फिर रैंडम टूर्नामेंट खेलने नहीं जा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने की क्या जरूरत थी? मुझे यकीन है कि अगर रोहित अब भी वनडे में कप्तानी कर रहे होते, तो नतीजा (न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज का) दूसरा होता, क्योंकि जब उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी, तो मुझे लग रहा था कि टीम सही दिशा में आगे बढ़ रही है।

रोहित अब भी गिल से बहुत बेहतर

मनोज तिवारी ने कहा कि रोहित अब भी गिल से थोड़े नहीं बल्कि बहुत बेहतर हैं। इसलिए वह इतने सफल कप्तान हैं। आप गिल की कप्तानी में वर्ल्ड कप जीत सकते हैं, लेकिन मेरी सलाह है कि दोनों की कप्तानी की तुलना करिए। उन्होंने आगे क कि अगर रोहित कप्तान बनते हैं, तो जीतने की कितनी उम्मीद होगी? और अगर गिल कप्तान रहते हैं, तो जीतने की उम्मीद कितनी होगी? मुझे लगता है कि हर कोई कहेगा कि अगर रोहित कप्तान होंगे, तो फिर वर्ल्ड कप जीतने के 85 से 90 फीसद चांस होंगे।

Next Story