
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- शुभमन गिल की खराब...
शुभमन गिल की खराब फॉर्म बनी चिंता का कारण! टी20 वर्ल्ड कप से पहले इस पूर्व क्रिकेटर ने उठाए सवाल

नई दिल्ली। भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की T20 फॉर्म लगातार खराब चल रही है। जिसके चलते वो सवालों के घेरे में आ गए है। बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे T20 में पहली गेंद पर आउट होना उनकी परेशानी को बढ़ाता है। लंबे समय बाद T20 टीम में वापसी करने वाले गिल को उप-कप्तान की जिम्मेदारी भी सौंपी गई, लेकिन रन न बनने से दबाव अब साफ दिखाई देने लगा है। जिसके बाद उनके खराब प्रदर्शन पर पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने भी चिंता जताई है।
इरफान पठान ने जताई चिंता
बता दें कि इरफान पठान ने जोर दिया है कि शुभमन गिल को टी20ई में लगातार रन बनाना शुरू करना चाहिए, क्योंकि उनके मौजूदा प्रदर्शन ने इन-फॉर्म यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ियों को बेंच पर बैठने के लिए मजबूर किया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हालिया टी20 श्रृंखला से पहले पठान ने कहा था कि गिल के पास टी20 टीम में अपनी जगह पक्की करने का यह बेहतरीन मौका है, और उन्हें उम्मीद थी कि वह मजबूत प्रदर्शन करेंगे। पठान ने कहा कि गिल को मौके और समर्थन मिल रहा है, लेकिन उन्हें इसे प्रदर्शन में बदलना होगा, जो अभी तक नहीं देखा गया है। उन्होंने संकेत दिया कि अगर गिल रन नहीं बनाते हैं, तो टीम में उनकी जगह खतरे में पड़ सकती है।
शुभमन गिल का हालिया प्रदर्शन
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में शुभमन गिल बिना खाता खोले (गोल्डन डक) आउट हो गए, जिसने उनकी फॉर्म पर चिंताओं को और बढ़ा दिया। भारत की टी20 टीम में वापसी के बाद से, गिल ने 14 मैचों की 14 पारियों में 23.90 की औसत से केवल 263 रन बनाए हैं। पिछली 17 टी20 अंतरराष्ट्रीय पारियों में गिल एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं। यह खराब फॉर्म टीम इंडिया के लिए सिरदर्दी बन गई है, क्योंकि वे 2026 टी20 विश्व कप की तैयारियों में जुटे हैं।
T20 वर्ल्ड कप नजदीक
भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले कुल 10 मैच खेलने हैं। ऐसे में खिलाड़ियों को आजमाने और सही संयोजन खोजने के लिए टीम के पास समय कम है। जिसके चलते खिलाड़ियो का खराब प्रदर्शन टीम को संकट में डाल सकता है।




