Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

कश्मीरी पंडित नर्स हत्याकांड में यासिन मलिक के घर एसआईए का छापा

Aryan
12 Aug 2025 11:31 AM IST
कश्मीरी पंडित नर्स हत्याकांड में यासिन मलिक के घर एसआईए का छापा
x

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस और प्रदेश की जांच एजेंसी ने श्रीनगर में आज नौ जगहों पर छापेमारी की है। ये हत्याकांड 35 साल पहले हुआ था। यह छापेमारी 1990 के दौरान एक कश्मीरी हिंदू महिला सरला भट्ट की हत्या से संबंधित है। जांच टीम ने यासिन मलिक के घर पर भी रेड की है।

एसआईए की टीम ने रेड की

गौरतलब है कि सरला भट्ट, दक्षिण कश्मीर में जिला अनंतनाग की रहने वाली थी। वह शेरे कश्मीर आयुर्विज्ञान संस्थान सौरा श्रीनगर नगर में नर्स थी। अप्रैल माह, साल 1990 में जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के आतंकियों के द्वारा सरला भट्ट को अगवा कर लिया गया था। आतंकियों ने उसके साथ कई दिनों तक सामूहिक दुष्कर्म किया और बाद में उसकी हत्या कर दी। आतंकियों ने उसके शव को डाउनटाउन श्रीनगर की सड़क पर फेंक दिया था। दरअसल, एसआईए ने श्रीनगर में नौ स्थानों पर रेड की है। अप्रैल 1990 में उक्त हत्याकांड की जांच के संबंध में पहली बार एसआईए ने रेड की है।

उपराज्यपाल और प्रशासन ने फिर से केस खोलने का लिया था फैसला

यह मामला उस समय का है जब कश्मीरी पंडितों पर हमलों की कई घटनाएं सामने आई थीं। उपराज्यपाल और प्रशासन ने कुछ समय पहले ही 1990 के शुरुआती दशक में हुए कश्मीरी पंडित हत्याकांडों के मामलों को फिर से खोलने का फैसला लिया था। इसी फैसले के मद्देनजर एसआईए ने यह कार्रवाई शुरू की है।

मलिक के आवास पर हुई रेड

जानकारी के मुताबिक, जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के पूर्व प्रमुख यासीन मलिक के आवास पर भी रेड की गई है। इनके अलावा जिन स्थानों पर रेड हुई, उनमें से ज्यादातर जेकेएलएफ के पूर्व कमांडरों के ठिकाने शामिल हैं। जेकेएलएफ के पूर्व नेता पीर नूरुल हक शाह उर्फ एयर मार्शल भी उन लोगों में शामिल हैं। जिनके घरों की तलाशी एजेंसी के अधिकारियों ने ली। बता दें कि एजेंसी ने हाल ही में इस मामले की जांच अपने हाथों में ली थी।


Next Story