
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- मौनव्रत......
मौनव्रत... मौनव्रत...संसद पहुंचते ही शशि थरूर आखिर ये क्यों बोले, लोकसभा की कार्यवाही 2बजे तक स्थगित!

नई दिल्ली। लोकसभा में आज पहलगाम हमला और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा होनी है। इस चर्चा की शुरुआत रक्षामंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। चर्चा की शुरुआत से पहले जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, विपक्षी सांसदों ने जमकर हंगामा किया। वहीं हंगामों के बीच लोकसभा की कार्यवाही 1 बजे तक के लिए स्थगित हो गई है। हालांकि ऐसा लग रहा है कि 2 बजे के बाद इस मुद्दे पर बहस हो सकती है।
कांग्रेस सांसद शशि थरूर पहुंचे संसद
इस बीच सदन की कार्यवाही में शामिल होने के लिए कांग्रेस सांसद शशि थरूर भी संसद में पहुंचे। इस दौरान संसद में एंट्री से पहले मीडियाकर्मियों ने शशि थरूर से बात करने की कोशिश की। सवालों के जवाब में कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, "मौनव्रत... मौनव्रत"।
इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है
बता दें कि आज लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम हमले के मुद्दे पर चर्चा होगी। इससे पहले कांग्रेस ने अपने सांसदों को इस चर्चा में शामिल होने के लिए व्हिप जारी किया है। कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि पार्टी के सभी सांसद अगले तीन दिनों तक जरूर सदन की कार्यवाही में हिस्सा लें। दरअसल, इससे पहले कई मौकों पर कांग्रेस सांसद ने पीएम मोदी की तारीफों के पुल बांधे हैं। उनके कुछ बयानों ने कांग्रेस को भी दुखी किया है। हालांकि, उन्होंने इससे पहले कहा था कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।