Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल! 2.50 लाख के पार पहुंचा रेट, जानें क्या है वजह

Shilpi Narayan
29 Dec 2025 10:52 AM IST
चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल! 2.50 लाख के पार पहुंचा रेट, जानें क्या है वजह
x

नई दिल्ली। चांदी की कीमतों में आज जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी ने पहली बार 2,50,000 रुपये की कीमतों के आंकड़े को पार कर लिया है। भारतीय बाजार के साथ ही अंतरराष्ट्रीय मार्केट में भी चांदी की कीमतों में तेजी दर्ज की गई है। आज चांदी के दाम पहली बार 80 डॉलर के पार चले गए थे। वहीं इस जबरदस्त तेजी के बाद सफेद धातु में मुनाफावसूली शुरू हो गई और कीमतों में गिरावट आई।

घरेलू फ्यूचर मार्केट में चांदी की कीमतों में तेजी

घरेलू फ्यूचर मार्केट में चांदी की कीमतों में आज तेजी देखने को मिल रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 5 मार्च, 2026 का एक्सपायरी वाला सिल्वर फ्यूचर वायदा आज 2,47,194 रुपए (प्रति किलो) पर ओपन हुआ। इसके आखिरी कारोबारी दिन एमसीएक्स पर चांदी 2,39,787 रुपए पर ट्रेड करते हुए बंद हुआ था। दरअसल, एमसीएक्स पर चांदी 2,48,982 रुपए पर ट्रेड कर रहा था। जो कि पिछले दिन की बंद कीमत से लगभग 9,200 रुपये की उछाल दिखाता है। एमसीएक्स सिल्वर शुरुआती कारोबार में 2,54,174 रुपए के हाई लेवल पर पहुंचा था।

इंडस्ट्रीयल सेक्टर में चांदी की मांग बढ़ी

इंडस्ट्रीयल सेक्टर में चांदी की मांग में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। दरअसल, डॉलर की कमजोरी और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती के संकेत भी बाजार को सहारा दे रहे हैं। ऐसे हालात में निवेशक सुरक्षित विकल्पों की ओर रुख कर रहे हैं, जिसका सीधा असर MCX पर गोल्ड और सिल्वर की कीमतों पर देखने को मिल रहा है। सोलर पैनल, इलेक्ट्रिक वाहन और सेमीकंडक्टर जैसे क्षेत्रों में इसके इस्तेमाल ने कीमतों को मजबूत करने का काम किया है। मौजूदा हालात में पूरी दुनिया से चांदी की करीब 60 फीसदी मांग उद्योगों से ही आ रही है।

Next Story