
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- साल के दूसरे दिन चमका...
साल के दूसरे दिन चमका चांदी, सोना ने भी लगाई छलांग, जानें देश के टॉप शहरों में आज का रेट

नई दिल्ली। देश के वायदा बाजार में साल के दूसरे दिन लंबी छलांग लगाई है और चांदी की कीमतें 2.43 लाख रुपए के पार पहुंच गई हैं। वहीं दूसरी ओर सोने की कीमतों में भी इजाफा देखने को मिल रहा है। जानकारों की मानें तो स्पॉट गोल्ड की डिमांड में इजाफा और डॉलर इंडेक्स में गिरावट की वजह से दोनों मेटल्स को सपोर्ट मिल रहा है। हालांकि चीन की ओर से सप्लाई होल्ड करने से भी चांदी के दाम में इजाफा देखने को मिल रहा है।
तीनों मेटल्स में तेजी
जिसके बाद डिमांड ज्यादा और सप्लाई कम होने से चांदी की कीमतों में ज्यादा तेजी देखी जा रही है। अगर बात कॉपर की करें तो डेढ़ फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल रहा है। जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में तीनों मेटल्स में और तेजी देखने को मिल सकती है।
चांदी की कीमत 2,43,443 पहुंचा
देश के वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी की कीमतों में कारोबारी सत्र के दौरान करीब 7600 रुपए की तेजी देखने को मिली और दाम 2,43,443 रुपए के साथ दिन के हाई पर पहुंच गए। वैसे आज चांदी 2,39,041 रुपए पर ओपन हुई थी और एक दिन पहले चांदी के दाम 2,35,873 रुपए पर बंद हुए थे। चांदी के दाम 6253 रुपए की तेजी के साथ 2,42,126 रुपए पर कारोबार कर रहे हैं। हीं दूसरी ओर मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने के दाम में कारोबारी सत्र के दौरान करीब 1200 रुपए प्रति 10 ग्राम का इजाफा देखने को मिला और दाम 136999 रुपए प्रति दस ग्राम के साथ दिन के हाई पर पहुंच गए थे। सोना के दाम 823 रुपए की तेजी के साथ 1,36,627 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही थी।
आपके शहर का ताजा भाव
दिल्ली की बात करें तो यहां 24 कैरेट सोना 1,35,220 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है। वहीं 22 कैरेट सोने का भाव 1,23,960 रुपये और 18 कैरेट सोना 1,01,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। इससे साफ है कि राजधानी में अन्य शहरों की तुलना में सोने के दाम थोड़े ऊंचे बने हुए हैं।
वहीं मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, केरल और पुणे जैसे प्रमुख शहरों में 24 कैरेट सोना 1,35,070 रुपये, 22 कैरेट सोना 1,23,810 रुपये और 18 कैरेट सोना 1,01,300 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से बिक रहा है। इन शहरों में दाम लगभग एक जैसे बने हुए हैं।
वडोदरा, अहमदाबाद, पटना और सूरत जैसे शहरों में 24 कैरेट सोना 1,35,120 रुपये प्रति 10 ग्राम पर उपलब्ध है। इन शहरों में 22 कैरेट सोने का भाव 1,23,860 रुपये और 18 कैरेट सोना 1,01,350 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया है।




