Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Singer Pawandeep Accident:इंडियन आइडल सीजन 12 के विनर पवनदीप का कार एक्सीडेंट! सिंगर की हालत नाजुक

Aryan
5 May 2025 1:45 PM IST
Singer Pawandeep Accident:इंडियन आइडल सीजन 12 के विनर पवनदीप का कार एक्सीडेंट! सिंगर की हालत नाजुक
x
पवनदीप राजन सहित उनके साथी को नोएडा के लिए रेफर कर दिया गया है।

नोएडा। इंडियन आइडल सीजन 12 के विनर और सिंगर पवनदीप राजन का भयानक कार एक्सीडेंट हो गया है। घटना सोमवार को उत्तराखंड से नोएडा जाते समय हुई। सिंगर गंभीर तौर पर घायल हो गए है, गंभीर चोटें आई हैं। जिसके बाद सोशल मीडिया पर खबर सामने आई।

कैसी है पवनदीप की हालत?

सोशल मीडिया पर तेजी से एक वीडियो सामने आया। जिससे पता चलता है कि पवनदीप के बाएं पैर और दाहिने हाथ में चोटें आई हैं और भी कुछ जगह गंभीर चोटे आई है। इस खबर के बाद फैंस चिंतित हो गए। साथ ही उनकी खैरियत को लेकर टेंशन में आ गए हैं और उनके ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।

नोएडा के लिए रेफर किए घायल

वहां से प्राथमिक उपचार के बाद पवनदीप राजन सहित उनके साथी को नोएडा के लिए रेफर कर दिया। बता दें कि पवनदीप राजन ने इंडियन आईडल 12 जीता था और उसी के बाद उत्तराखंड सरकार ने उन्हें ब्रांड एंबेसडर घोषित किया था। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने बताया कि सिंगर की गाड़ी के चालक को झपकी आने पर यह हादसा हुआ था। सिंगर की हालत नाजुक है।

कौन हैं पवनदीप राजन

पवनदीप राजन उत्तराखंड के चंपावत जिले के रहने वाले हैं। उनके पिता सुरेश राजन, मां सरोज राजन और बहन ज्योतिदीप राजन कुमाऊंनी लोक कलाकार हैं। पवनदीप की म्यूजिक जर्नी 2015 में द वॉयस इंडिया पर उनकी जीत के साथ शुरू हुई थी। फिर उन्होंने इंडियन आइडल 12 जीता था। पवनदीप ने इंडियन आइडल 12 की ट्रॉफी के साथ एक कार और 25 लाख रुपये की प्राइज मनी अपने नाम की थी। जिसके बाद से ही पवनदीप अपनी म्यूजिक जर्नी आगे बढ़ा रहे है।

Next Story