
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- सिंगापुर में किस तरह...
सिंगापुर में किस तरह हुई Singer जुबीन गर्ग की मौत...वजह जानने की पत्नी को जगी उम्मीद! जानें मामले में किन दो की हुई गिरफ्तारी

असम। असम के मशहूर गायक जुबीन गर्ग की मौत के बाद पुलिस लगातार छानबीन कर रही है। इस मामले में असम पुलिस ने उनके मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और महोत्सव के मुख्य आयोजक श्यामकानु महंत को आज बुधवार सुबह दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि दोनों पर मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की जांच कानूनी रूप से होगी।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने दी जानकारी
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि सिद्धार्थ और श्यामकानु पर भारतीय न्याय संहिता की अलग-अलग धाराओं के अंतर्गत गैर इरादतन हत्या, मौत की साजिश रचने और लापरवाही की वजह से हुई मौत का मामला दर्ज किया गया है।
मामले की सुनवाई जज के घर पर होगी
दोनों आरोपियों को गिरफ्तारी के बाद गुवाहाटी लाया गया। उसके बाद कामरूप मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन्हें 14 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा गया। बता दें कि दुर्गा पूजा की वजह से आज कोर्ट में छुट्टी थी और इस वजह से जज के घर पर ही सुनवाई हो गई। सुनवाई की वजह से एयरपोर्ट और मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के घर के रास्ते में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी और असम पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स के जवान काफिले के साथ थे।
स्पेशल डीजीपी मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने कहा
स्पेशल डीजीपी मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने कहा कि गायक जुबीन गर्ग की मौत की जांच कानून के अनुसार की होगी। गर्ग की मौत की जांच के लिए एसआईटी की टीम गठित की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि दोनों के खिलाफ इंटरपोल के जरिए एक लुकआउट नोटिस पहले ही जारी कर दिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि नोटिस के आधार पर आव्रजन अधिकारियों ने सिंगापुर से दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचते ही श्यामकानु महंत को हिरासत में लेकर असम पुलिस को सौंप दिया।
जुबीन गर्ग का फोन हुआ बरामद
डीजीपी ने कहा कि हमने दिल्ली और राजस्थान में उसकी लोकेशन ट्रैक की है। हमने उसे दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर के पास ट्रैक किया और फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि हमने उनके मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं और जुबीन गर्ग का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है।
पत्नी गरिमा ने कहा-जांच दल पर है भरोसा
जुबीन की पत्नी गरिमा गर्ग ने कहा कि उन्हें जांच दल पर पूरा भरोसा है और उम्मीद है कि अब उन्हें जल्द ही पता चल जाएगा कि सिंगापुर में किस तरह से हादसा हुआ। उन्होंने कहा कि हम सभी यह जानने का इंतजार कर रहे हैं कि उनके अंतिम क्षणों में उनके साथ क्या हुआ था।
गौरतलब है कि जुबीन गर्ग की मौत पर मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पहले ही कहा था कि श्यामकानु महंत और सिद्धार्थ शर्मा के खिलाफ इंटरपोल के जरिए ‘लुकआउट नोटिस’ जारी किया गया है। उसके तहत उन्हें 6 अक्टूबर तक सीआईडी के सामने पेश होने को कहा गया है।