Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Singur Rally: बंगाल में बदलाव की लहर...पीएम ने कहा- जंगलराज को बदलना चाहती है जनता

Aryan
18 Jan 2026 4:42 PM IST
Singur Rally: बंगाल में बदलाव की लहर...पीएम ने  कहा- जंगलराज को बदलना चाहती है जनता
x
पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार का लक्ष्य है कि पूर्वी भारत को विकास की मुख्यधारा में सबसे आगे लाया जाए।

कोलकातापीएम नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के सिंगूर में एक जनसभा को संबधित किया। इस दौरान उन्होंने ममता सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बंगाल में परिवर्तन की लहर चल रही है। राज्य में अब सही बदलाव की आवश्यकता है। बंगाल की जनता अब टीएमसी के महाजंगलराज को बदलना चाहती है।

पूर्वी भारत को विकास का इंजन बनाने का संकल्प

प्रधानमंत्री ने कहा कि कल वह मालदा में थे और आज हुगली के सिंगूर में जनता के बीच आने का अवसर मिला। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार का संकल्प है कि पूर्वी भारत को विकास का इंजन बनाया जाए। बीते दो दिनों के कार्यक्रम इसी संकल्प को मजबूत करते हैं। पीएम ने कहा कि बंगाल के विकास के लिए केंद्र सरकार पूरी ताकत से काम कर रही है।

बीजेपी की डबल इंजन सरकार जरूरी

पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल में बीजेपी की डबल इंजन सरकार जरूरी है जहां भी डबल इंजन सरकार है वहां जबरदस्त काम हो रहा है। उन्हें केंद्र की योजनाओं का पूरा लाभ भी मिल रहा है। बंगाल में टीएमसी की सरकार गरीब कल्याण के काम में रुकावट डालती है। केंद्र की योजनाओं को आम जनता तक नहीं पहुंचने देना चाहती, केंद्र का लाभ आम जनता तक नहीं आने देना चाहती। बंगाल में बीजेपी के आने से हालात बदलेंगे।

पूर्वी भारत से बनेगा विकसित भारत

पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार का लक्ष्य है कि पूर्वी भारत को विकास की मुख्यधारा में सबसे आगे लाया जाए। उन्होंने दावा किया कि बीते 24 घंटे में लिए गए फैसले आने वाले वर्षों में बंगाल और पूरे पूर्वी भारत की तस्वीर बदल देंगे।

हुगली और वंदे मातरम् का अनोखा रिश्ता

इससे पहले पीएम मोदी ने कहा कि हुगली और वंदे मातरम् का रिश्ता अनोखा है। ऐसा कहते हैं कि यहीं पर ऋषि बंकिम जी ने वंदे मातरम् को उसका पूर्ण स्वरूप दिया। जिस प्रकार वंदे मातरम् आजादी का उद्घोष बना था। उसी तरह हमें वंदे मातरम् को पश्चिम बंगाल और भारत को विकसित बनाने का मंत्र भी बनाना है।


Next Story