
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- SIR: सदन में बोले...
SIR: सदन में बोले अखिलेश- चुनाव आयोग पूर्वाग्रह से ग्रसित है, आयोग निष्पक्ष हो तभी चुनाव फेयर होगा

नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। 19 दिसंबर तक चलने वाले इस 19 दिवसीय सत्र में आज लोकसभा में चुनाव सुधारों पर बहस चल रही है। ऐसे में सपा मुखिया ने रामपुर उपचुनाव के नतीजों पर सवाल उठाए। साथ ही
क्या बोले अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने चुनाव सुधार पर चर्चा के दौरान बोलते हुए कहा कि अभी बीजेपी के सदस्य यूपी के चुनाव पर भी बोल रहे थे। कहना चाहूंगा कि उपचुनाव में निष्पक्ष कार्यवाही कहीं भी देखने को नहीं मिली। रामपुर उपचुनाव में मुख्यमंत्री और बीजेपी नेतृत्व ने तय किया था कि यहां से बीजेपी जीतेगी। जब चुनाव शुरू हुआ, हमें वह देखने को भी मिला। वोटिंग के दिन हमने देखा कि किस तरह से पुलिस-प्रशासन इस बात पर लगा था कि कोई वोटर घर से न निकले। पहली बार बीजेपी वहां से लोकसभा चुनाव जीती। एक-एक घटना की सूचना हमने चुनाव आयोग को दी है, लेकिन इसके बावजूद चुनाव आयोग ने किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। जब हम यह समझ गए कि चुनाव आयोग पूर्वाग्रह से ग्रसित है।
चुनाव आयोग पर उठाए सवाल
अखिलेश ने आगे कहा कि ये कुछ जानते नहीं हैं, ना ही पढ़े-लिखे हैं। एक-एक घटना हमने टैग किया है चुनाव आयोग को, एक भी कार्रवाई हुई हो, तो बता दें। चुनाव जीते जाते हैं, हारे जाते हैं, लेकिन चुनाव आयोग का काम है निष्पक्ष रहना। एक समय था जब कांग्रेस से लड़ते थे, आज आपसे लड़ रहे हैं। एक समय था जब हम पांच सांसद की पार्टी थे, आज यूपी में सबसे बड़ी पार्टी हैं। जहां से बीजेपी ने कम्युनल पॉलिटिक्स की शुरुआत की।




