Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Winter Session: सर आपसे मिलने का वक्त मांग रही हूं ...प्रियंका गांधी ने संसद में नितिन गडकरी से मांगा अपॉइंटमेंट

Aryan
18 Dec 2025 1:23 PM IST
Winter Session: सर आपसे मिलने का वक्त मांग रही हूं ...प्रियंका गांधी ने संसद में नितिन गडकरी से मांगा अपॉइंटमेंट
x
प्रियंका गांधी ने जब संसद में नितिन गडकरी से मुलाकात का समय मांगा तो उन्होंने इस पर तुरंत जवाब दिया।

नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। यह सत्र काफी हंगामेदार रहा और इस सत्र के दौरान सबसे अधिक चर्चा मनरेगा की जगह लाए गए दूसरे बिल की हो रही है। हालांकि मनरेगा बिल पास हो गया है। लेकिन आज यानी गुरुवार को भी संसद में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने प्रदूषण और मनरेगा में हो रहे बदलाव को लेकर अपनी बात रखी। इस दौरान उन्होंने एक समस्या को बताते हुए केंद्रीय सड़क मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात का समय मांगा, इस पर नितिन गडकरी ने भी तुरंत जवाब दिया। इसके साथ ही प्रश्नों का दौर खत्म होते ही प्रियंका से मुलाकात की।

सर आपसे मिलने का वक्त मांग रही हूं

सांसद प्रियंका गांधी ने लोकसभा के प्रश्नकाल में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से चंडीगढ़-शिमला रूट को लेकर सवाल किया था। इसके बाद उन्होंने ये भी कहा कि सर मैंने अपने संसदीय क्षेत्र के कामों के लिए जून से आपसे मिलने का वक्त मांग रही हूं, कृपया हमें समय दे दीजिए। जून महीने से समय मांगने के बाद भी समय नहीं दिया जा रहा है। इसीलिए निवेदन है कि मुलाकात का समय दे दीजिए।

नितिन गडकरी ने दिया जवाब

प्रियंका गांधी ने जब संसद में नितिन गडकरी से मुलाकात का समय मांगा तो उन्होंने इस पर तुरंत जवाब दिया। उन्होंने कहा कि किसी तरह की अप्वाइंटमेंट की जरूरत नहीं है। हमारे यहां दरवाजे हमेशा खुले रहते हैं। आप अभी प्रश्नकाल के बाद मेरे संसद के ऑफिस आईए। मैं आपसे बात करता हूं और आपकी बात सुनता हूं।

Next Story