Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

SIR: बिहार में एसआईआर को लेकर विपक्ष ने कहा नहीं झुकेंगे, संसद के बाहर किया जोरदार विरोध प्रदर्शन, लोकसभा 12 बजे और राज्यसभा 2 बजे तक स्थगित

Aryan
7 Aug 2025 11:32 AM IST
SIR: बिहार में एसआईआर को लेकर विपक्ष ने कहा नहीं झुकेंगे, संसद के बाहर किया जोरदार विरोध प्रदर्शन, लोकसभा 12 बजे  और राज्यसभा 2 बजे तक  स्थगित
x
विपक्ष का कहना है हम चुनाव आयोग के आगे नहीं झुकेंगे

पटना। बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर पूरे देश में सियासी हलचल तेज हो गई है। आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है।

इंडिया गठबंधन ने राज्यसभा में बैठक किया

SIR के मुद्दे को लेकर इंडिया गठबंधन के नेताओं ने राज्यसभा में विपक्ष नेता के कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक किया। इसके बाद सभी सांसदों ने मिलकर संसद के परिसर के अंदर मकर द्वार के सामने विरोध प्रदर्शन किया। विपक्ष का कहना है हम चुनाव आयोग के आगे नहीं झुकेंगे। सरकार को भी जवाब देना होगा।

65 लाख लोगों के नाम काटे जाने पर चुप्पी नहीं, जवाब चाहिए

65 लाख लोगों के नाम काटे जाने के मुद्दे को लेकर सांसदों ने बैनर लेकर प्रदर्शन किया, इस दौरान के सांसदों हाथों में जो बैनर नजर आए, उन पर Discussion Not Deletion और SIR लोकतंत्र पर वार लिखा नजर आया। चुप्पी नहीं, जवाब चाहिए जैसे नारे लिखे हुए बैनर का उपयोग करके इस विरोध प्रदर्शन किया गया है। विपक्ष ने SIR के मुद्दे पर सरकार की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने इस मुद्दे पर खुली चर्चा की मांग करते हुए सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

लोकसभा 12 बजे तक और राज्यसभा 2 बजे के लिए हुआ स्थगित

विपक्ष के द्वारा लगातार प्रदर्शन और हंगामा जारी है। इसे ध्यान में रखते हुए फिलहाल राज्यसभा को 2 बजे के लिए स्थगित किया गया है, साथ ही

लोकसभा को 12 बजे तक स्थगित किया गया है।


Next Story