
- Home
 - /
 - मुख्य समाचार
 - /
 - SIR UP: घर-घर जाएंगे...
 
SIR UP: घर-घर जाएंगे बीएलओ...यूपी में आज से SIR शुरू, जानें मतदाता को क्या करना होगा

लखनऊ। यूपी में आज यानी मंगलवार से SIR की शुरुआत हो गई है। बीएलओ आज से चार दिसंबर तक घर-घर जाकर मतदाताओं से गणना फॉर्म भरवाएंगे। इस प्रकिया के माध्यम से मतदाता सूची में फर्जी और निष्क्रिय मतदाता के नाम हटाए जांएगे और नए मतदाताओं के नाम को जोड़ा जाएगा।
गणना फॉर्म की दो प्रतियां दी जाएगी
15.44 करोड़ मतदाताओं को भरने के लिए गणना फॉर्म की दो प्रतियां दी जाएंगी। एक फॉर्म पर मतदाताओं से हस्ताक्षर करवाकर बीएलओ अपने पास रख लेंगे। बीएलओ दो से तीन बार मतदाता के घर जाकर गणना प्रपत्र वितरण और संग्रह करने का काम करेंगे।
मतदाताओं की सहायता करेंगे बीएलओ
बता दें कि गणना प्रपत्र में मतदाता का नाम, एपिक संख्या, भाग संख्या, क्रम संख्या, विधानसभा क्षेत्र का नाम और राज्य आदि का नाम पहले दिया रहेगा। मतदाता की फोटो भी पहले से प्रपत्र पर छपी रहेगी। हालांकि, मतदाता अपने नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो भी गणना प्रपत्र पर चस्पा कर सकते हैं। बीएलओ मतदाता को गणना प्रपत्र के विवरण को भरने में मदद करेंगे।
नौ दिसंबर को मतदाता सूची किया जाएगा प्रकाशित
विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियों के प्रारूप नौ दिसंबर को प्रकाशित किए जाएंगे। वहीं सूची को लेकर दावे एवं आपत्तियां 9 दिसंबर से 8 जनवरी तक स्वीकार की जाएंगी। नोटिस का चरण 9 दिसंबर से 31 जनवरी तक जारी रहेगा। इसमें नोटिस जारी करना, सुनवाई एवं सत्यापन, गणना प्रपत्रों पर निर्णय लेना, इसके साथ दावे व आपत्तियों का निस्तारण करना शामिल होगा।




