Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

आज दिल्ली के आईटीओ में बजेगा सायरन! डीएम ने जारी किया एडवाइजरी, कहा-घबराए नहीं...

Varta24 Desk
9 May 2025 1:43 PM IST
आज दिल्ली के आईटीओ में बजेगा सायरन! डीएम ने जारी किया एडवाइजरी, कहा-घबराए नहीं...
x
सिर्फ हवाई हमले से बचाव की लिए टेस्ट किया जा रहा है।

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान में तनाव के बीच देश में अलर्ट जारी किया गया है। इस बीच दिल्ली के आईटीओ में मॉक ड्रिल कराने का ऐलान किया गया है। इसको लेकर डीएम ने एडवाइजरी जारी किया है।


हवाई हमले से बचाव की लिए किया जा रहा है टेस्ट

बता दें कि डीएम ने एडवाइजरी जारी करते कहा कि दिल्ली के आईटीओ क्षेत्र में आज दोपहर तीन बजे सायरन बजेंगे। इसके साथ ही लोगों से अपील करते हुए कहा कि घबराना नहीं है। यह सिर्फ हवाई हमले से बचाव की लिए टेस्ट किया जा रहा है।

दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ी

बता दें कि आटीओ क्षेत्र में करीब 20 मिनट तक सायरन बजेंगे। लोगों से अपील की गई है कि सोशल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से अधिक से अधिक प्रचार किया जाए ताकि आम जनता को टेस्टिंग के बारे में जानकारी हो सके। वहीं डीएम द्वारा यह भी अपील की गई है कि घबराने नहीं बल्कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसके बारे में जानकारी दी जाए।

सिविल डिफेंस के वालंटियर्स तीन बजे निर्धारित मॉक ड्रिल को लेकर आईटीओ पर रणनीति बना रहे हैं। दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

Next Story