Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

iPhone में Siri की छुट्टी! Google Assistant या ChatGPT जैसे वॉइस असिस्टेंट का करेंगें इस्तेमाल, जानें खासियत

Aryan
19 May 2025 12:58 PM IST
iPhone में Siri की छुट्टी! Google Assistant या ChatGPT जैसे वॉइस असिस्टेंट का करेंगें इस्तेमाल, जानें खासियत
x
Apple ने Siri को AI-पावर्ड बनाने के लिए OpenAI के साथ साझेदारी भी की है।

नई दिल्ली। Apple जल्द ही यूजर्स को अपने आईफोन में सिरी की जगह थर्ड पार्टी वॉइस असिस्टेंट इस्तेमाल करने की अनुमति दे सकता है। यह बदलाव यूरोपीय संघ के कानून के कारण किया जा रहा है। अब यूजर्स Google Assistant/Gemini या ChatGPT जैसे AI चैटबॉट का भी उपयोग कर सकेंगे। Apple ने Siri को AI-पावर्ड बनाने के लिए OpenAI के साथ साझेदारी भी की है। रिपोर्ट्स की मानें तो इन बदलाव के बाद यूजर्स अपने आईफोन या आईपैड में सिरी के साथ-साथ थर्ड पार्टी वॉइस असिसटेंट इस्तेमाल कर पाएंगे। यानी जल्द ही आपको आईफोन में वॉइस असिस्टेंट यूज करने पर सिरी की बजाय वॉइस असिस्टेंट का इस्तेमाल कर पाएंगे।

AI-पावर्ड फीचर्स से लैस है Siri

बता दें कि Apple ने WWDC 2024 में कहा था कि वह Siri को एआई पावर्ड फीचर्स से लैस करेगा। हालाकि करीब एक साल बाद भी ऐपल अब तक अपने वॉइस असिस्टेंट में एआई फीचर इनेबल नहीं कर पाया है। उम्मीद है कि जून में आयोजित होने वाले WWDC इवेंट में कंपनी iOS 19 को पेश करने के दौरान Siri के मेजर अपग्रेड के बारे में जानकारी शेयर कर सकती है। LLM की मदद से ऐपल सिरी को पहले से बेहतर कन्वर्सेशनल और इन्फॉर्मेशन को अच्छी तरह एकत्र कर पेश करने वाले एआई मॉडल में बदलने की प्लानिंग कर रहा है। इसके लिए कंपनी ने कई देशों में मौजूद अपने ऑफिस में हजारों विश्लेषकों को तैनात किया है। ये लोग ऐपल इंटेलिजेंस की समरी को रिव्यू करते हैं।

एपल डिवाइस में ChatGPT

एपल के एआई इकोसिस्टम में थर्ड पार्टी टूल की भी एंट्री हो गई थी। और यह टूल कोई और नहीं बल्कि ओपनएआई का ChatGPT है। एपल के यूजर्स अब बिना लॉगिन किए ChatGPT का इस्तेमाल कर सकेंगे। वहीं पेड यूजर्स अपने अकाउंट को डिवाइस से कनेक्ट कर सकेंगे। ChatGPT और Siri अब दोनों साथ में काम करेंगे।

Next Story