Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Sirmour Bus Accident: हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसा, कुपवी से शिमला जा रही बस खाई में गिरी, 12 लोगों की मौत, कई घायल

Aryan
9 Jan 2026 5:04 PM IST
Sirmour Bus Accident: हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसा, कुपवी से शिमला जा रही बस खाई में गिरी, 12 लोगों की मौत, कई घायल
x
स्थानीय लोग हादसे में घायल लोगों को बाहर सड़क तक लेकर आ रहे हैं। इस घटना से मौके पर दहशत मच गई है।

नाहन। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के हरिपुरधार में निजी बस हादसे में लगभग 12 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई लोग घायल हुए हैं। घायलों को घटनास्थल से निकाला जा रहा है। वहीं राहत कार्य तेजी से चलाया जा रहा है। बता दें कि बस कुपवी से शिमला जा रही थी। जो कि हरिपुरधार के पास खाई में गिर गई। जानकारी के अनुसार, बस में 30 से 35 लोग सवार थे।

घायलों को लाया जा रहा बाहर

स्थानीय लोग हादसे में घायल लोगों को बाहर सड़क तक लेकर आ रहे हैं। इस घटना से मौके पर दहशत मच गई है। हादसा इतना भयानक था कि बस के परखच्चे उड़ गए हैं।

एसपी ने दी जानकारी

एसपी ने कहा कि सिरमौर जिले में हरिपुरधार के पास कुपवी से शिमला जा रही एक प्राइवेट बस के सड़क से नीचे गिरने से हुए हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई। मरने वालों की संख्या बढ़ोतरी हो सकती है। बस में 30-35 लोग सवार थे। मैं मौके पर जा रहा हूं। पुलिस और दूसरी बचाव टीमें घायलों को निकालने की कोशिश कर रही हैं।

Next Story