Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Sitaare Zameen Par: 'सितारे जमीन पर' की ओटीटी रिलीज का ऐलान, जानें किस प्लेटफॉर्म पर होगी स्ट्रीम, देने होंगे पैसे

Anjali Tyagi
30 July 2025 7:30 PM IST
Sitaare Zameen Par: सितारे जमीन पर की ओटीटी रिलीज का ऐलान, जानें किस प्लेटफॉर्म पर होगी स्ट्रीम, देने होंगे पैसे
x



मुंबई। सुपरस्टार आमिर खान की हालिया रिलीज फिल्म 'सितारे जमीन पर' को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म को काफी पसंद किया गया, लेकिन आमिर खान ने पहले ही ये ऐलान कर दिया था कि वह अपनी ये फिल्म किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज नहीं करने वाले। ऐसे में अगर आप भी उन लोगों में से हैं, जो सिनेमाघरों में सितारे जमीन पर नहीं देख पाए हैं तो अब आपके पास घर बैठे ये फिल्म देखने का मौका है। जी हां, आमिर खान ने भले ही सितारे जमीन की ओटीटी रिलीज की डील ठुकरा दी हो, लेकिन आप अब भी घर बैठे ये शानदार फिल्म देख सकते हैं। दरअसल आमिर की यह फिल्म यूट्यूब पर देखने को मिलेगी।


कब होगी ऑनलाइन रिलीज?

बता दें कि आमिर खान ने अब खुद इस फिल्म की ओटीटी रिलीज की घोषणा कर दी है, लेकिन इसमें एक दिलचस्प ट्विस्ट जोड़ा गया है. फिल्म 1 अगस्त 2025 से आमिर खान के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल Aamir Khan Talkies पर ग्लोबली रिलीज की जाएगी। ये कदम डिजिटल रिलीज के क्षेत्र में एक नया ट्रेंड सेट करने जैसा है। जिसमें 2025 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक को सीधे दर्शकों के घरों तक पहुंचाया जाएगा।


यूट्यूब पर देखने के लिए देना होगा शुल्क

जिन लोगों ने इस पारिवारिक ड्रामा को बड़े पर्दे पर नहीं देखा है, वे इसे अपने डिवाइस पर देख पाएंगे, लेकिन इसमें एक शर्त है। अगर दर्शकों को आमिर खान ये फिल्म यूट्यूब पर देखना है तो उन्हें इसके लिए 100 रुपये का शुल्क देना होगा। ये फिल्म यूट्यूब पर रेंट पर उपलब्ध होगी, जिसके लिए व्यूअर्स को ये राशि देनी होगी।


"फिल्म को हर घर तक पहुंचाना चाहता हूं" - आमिर खान

प्रेस कॉन्फ्रेंस में आमिर खान ने कहा "यह एक पारिवारिक फिल्म है और मेरी ख्वाहिश है कि हर परिवार इस फिल्म को साथ बैठकर देखे। मैं जानता हूं कि सभी लोग थिएटर नहीं जा पाते, इसलिए मैं चाहता हूं कि मेरी फिल्म हर घर तक पहुंचे, हर दर्शक तक पहुंचे। यह दर्शकों की मर्जी पर है कि वे फिल्म कब और कैसे देखना चाहें।"


सितारे जमीन पर की स्टार कास्ट

फिल्म में आमिर खान के अलावा जेनेलिया देशमुख मुख्य भूमिका में हैं। इन दो कलाकारों के अलावा अरौश दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर जैसे कलाकार भी सितारे जमीन पर का हिस्सा हैं।

Next Story