Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

बिहार में इंटर-स्टेट साइबरक्राइम रैकेट का भंडाफोड़, 6 गिरफ्तार

DeskNoida
21 Aug 2025 1:00 AM IST
बिहार में इंटर-स्टेट साइबरक्राइम रैकेट का भंडाफोड़, 6 गिरफ्तार
x
जांच में पता चला है कि आरोपियों ने फर्जी लोन ऑफर, बिजली बिल अपडेट, नौकरी के झांसे और डिजिटल अरेस्ट जैसी तरकीबों का इस्तेमाल कर कई लोगों से लाखों रुपये की ठगी की है।

बिहार पुलिस ने एक बड़े इंटर-स्टेट साइबरक्राइम रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई मोतिहारी में की गई जहां साइबर अपराधियों का यह गिरोह सक्रिय था।

जांच में पता चला है कि आरोपियों ने फर्जी लोन ऑफर, बिजली बिल अपडेट, नौकरी के झांसे और डिजिटल अरेस्ट जैसी तरकीबों का इस्तेमाल कर कई लोगों से लाखों रुपये की ठगी की है।

एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि यह गिरोह ऑनलाइन फ्रॉड के जरिए विभिन्न बैंक खातों से बड़े पैमाने पर लेन-देन कर रहा था। पुलिस ने आरोपियों के खातों से 1 करोड़ रुपये जब्त किए हैं।

उन्होंने कहा, “सभी छह साइबर अपराधियों को रविवार को मोतिहारी से गिरफ्तार किया गया। इनके खिलाफ कई राज्यों में मामले दर्ज हैं। इसके अलावा, गिरोह से जुड़े 12 और साइबर अपराधियों की पहचान की गई है, जिन्हें जल्द ही पकड़ा जाएगा।”

फिलहाल, पुलिस इन अपराधियों के बैंक खातों और अन्य डिटेल्स की जांच कर रही है। हालांकि, गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है।

Next Story