Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

कपिल शर्मा के शो में नहीं गईं स्मृति मंधाना, शादी टूटने के इस चीज पर कर रही फोकस! फैंस ने किया मिस

Anjali Tyagi
26 Dec 2025 4:51 PM IST
कपिल शर्मा के शो में नहीं गईं स्मृति मंधाना, शादी टूटने के इस चीज पर कर रही फोकस! फैंस ने किया मिस
x

नई दिल्ली। स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना कपिल शर्मा के शो में नहीं गईं। नेटफ्लिक्स ने इस शो का ट्रेलर रिलीज किया है जिसमें टीम इंडिया की दूसरी खिलाड़ी तो हैं लेकिन मंधाना चौथे सीजन के आगामी एपिसोड के ट्रेलर से गायब थीं। इस शो का जो ट्रेलर रिलीज हुआ है उसमें हरमनप्रीत कौर, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह, हरलीन देओल, राधा यादव और प्रतिका रावल नजर आ रही हैं। उनके अलावा हेड कोच अमोल मजूमदार भी शामिल हैं। ऐसे में सवाल उठता है आखिर स्मृति क्यों नहीं गई।

शो के प्रोमो में नहीं दिखी स्मृति

बता दें कि भारतीय महिला टीम के साथ जो ट्रेलर रिलीज हुआ है उसमें सभी खिलाड़ी, कपिल शर्मा और हास्य कलाकार कृष्णा अभिषेक, किकू शारदा के साथ हल्का-फुल्का हंसी-मजाक करते नजर आए। साथ ही इसमें अर्चना पूरन सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू भी नजर आ रहे हैं। प्रोमो में कपिल शर्मा ने हरमनप्रीत से ट्रॉफी उठाने से पहले किए गए भांगड़ा के बारे में पूछा। हरमनप्रीत ने बताया कि स्मृति ने ही उन्हें ऐसा करने के लिए उकसाया था। तब जेमिमा रोड्रिग्स ने मजाकिया अंदाज में कहा कि “हैरी दीदी हमारी तो बात नहीं मानतीं, लेकिन स्मृति ने कहा था कि अगर भांगड़ा नहीं किया तो मैं जिंदगी भर बात नहीं करूंगी!”

क्या है स्मृति के ना जाने की वजह

जानकारी के मुताबिक कुछ समय पहले ही स्मृति मंधाना ने म्यूजिक कम्पोजर पलाश मुच्छल से अपनी शादी को कैंसल किया। इस घटना के बाद से वह पूरी तरह क्रिकेट पर फोकस कर रही हैं। उन्होंने ये बात खुद सभी को बताई थी। स्मृति मंधाना ने हाल ही में टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई और अब उनका अगला लक्ष्य महिला प्रीमियर लीग में आरसीबी को फिर चैंपियन बनाना होगा। मंधाना आरसीबी की कप्तान हैं। इसके बाद अगले साल होने वाला टी20 वर्ल्ड कप जीतना भी मंधाना की लिस्ट में होगा। फिलहाल स्मृति मंधाना श्रीलंता के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही हैं।

Next Story