Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

स्मृति मंधाना पर टूटा दुखों का पहाड़, पिता के बाद मंगेतर पलाश मुच्छल को भी कराया गया अस्पताल में भर्ती

Shilpi Narayan
24 Nov 2025 12:16 PM IST
स्मृति मंधाना पर टूटा दुखों का पहाड़, पिता के बाद मंगेतर पलाश मुच्छल को भी कराया गया अस्पताल में भर्ती
x

नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान और स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना की मुसीबत कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। जहां पिता के बीमार होने की वजह से पहले उनकी शादी टल गई तो वहीं अब मंगेतर पलाश मुच्छल को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, उनकी शादी से महज कुछ घंटे पहले उनके पिता श्रीनिवास मंधाना को दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पलाश मुच्छल की अचानक बिगड़ी तबीयत

बता दें कि परिवार इस सदमे से उबर भी नहीं पाया था कि थोड़ी देर बाद स्मृति के मंगेतर और मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर पलाश मुच्छल की भी तबीयत अचानक बिगड़ गई और उन्हें भी अस्पताल ले जाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पलाश को वायरल इंफेक्शन और तेज एसिडिटी के चलते नजदीकी निजी अस्पताल ले जाया गया। अच्छी बात यह रही कि पलाश की हालत गंभीर नहीं थी। इलाज के बाद उन्हें जल्द ही डिस्चार्ज कर दिया गया और अब वे होटल वापस लौट आए हैं। उनकी तबीयत अब पूरी तरह ठीक बताई जा रही है।

पिता को आज किया जा सकता है डिस्चार्ज

23 नवंबर शाम करीब 4:30 बजे स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी तय थी, लेकिन दोपहर लगभग 1:30 बजे स्मृति के पिता को सीने में तेज दर्द हुआ। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्मृति के परिवार के डॉक्टर का कहना है कि उनके पिता की सेहत पर लगातार मेडिकल टीम नजर रख रही है। अगर श्रीनिवास मंधाना की स्थिति में अपेक्षित सुधार होता है, तो उन्हें आज ही अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा सकता है।

Next Story