Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

वैष्णो देवी यात्रा के दौरान भूस्खलन में अब तक 33 लोगों की मौत, ट्रेनें रद्द होने से घर नहीं लौट पा रहे हैं श्रद्धालु

Aryan
27 Aug 2025 9:58 AM IST
वैष्णो देवी यात्रा के दौरान भूस्खलन में अब तक 33 लोगों की मौत, ट्रेनें रद्द होने से घर नहीं लौट पा रहे हैं श्रद्धालु
x
टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है

जम्मू। वैष्णो देवी यात्रा के दौरान भूस्खलन में अब तक 33 लोगों की मौत हो चुकी है। टीम अभी भी रेस्क्यू अभियान चला रही है। उत्तर रेलवे ने बीते दिन कटरा, उधमपुर और जम्मू रेलवे स्टेशनों से आने-जाने वाली 18 ट्रेनें रद्द कर दी। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर जम्मू कश्मीर में अलर्ट जारी किया है।

अर्धकुंवारी स्थित इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास भूस्खलन

जम्मू-कश्मीर में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर अर्धकुंवारी स्थित इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास भूस्खलन हुआ है।

भूस्खलन में 33 लोगों की मौत

एसएसपी रियासी परमवीर सिंह के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के कटरा में वैष्णो देवी मंदिर के पास भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में 33 लोगों की मौत हो गई है। भूस्खलन के बाद राहत और बचाव सामग्री लेकर सी130 और आईएल76 जल्द ही हिंडन से जम्मू के लिए उड़ान भरेंगे। चिनूक, एमआई-17 वी5 जैसे हेलीकॉप्टर जम्मू, उधमपुर, श्रीनगर और पठानकोट जैसे सभी नजदीकी एयरबेस पर तैयार हैं। वहीं उत्तर रेलवे ने बीते दिन कटरा, उधमपुर और जम्मू रेलवे स्टेशनों से आने-जाने वाली 18 ट्रेनें रद्द कर दी।

ट्रेनें रद्द होने से यात्री वापस नहीं जा पा रहे

वैष्णो देवी के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का कहना है कि ट्रेनें रद्द होने से वापस घर नहीं जा पा रहे हैं। बहुत बड़ी दुर्घटना हो गई है। जम्मू जिला प्रशासन के नेतृत्व में एक त्वरित बहु-एजेंसी अभियान में मंगलवार को शहर भर में अचानक आई बाढ़ और जलभराव के बाद 3,500 से अधिक निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन, पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, भारतीय सेना और स्थानीय स्वयंसेवकों की टीमें सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में लोगों को निकालने और राहत अभियान चला रही हैं, जबकि अधिकारी महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे और आवश्यक सेवाओं को बहाल करने पर भी ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

Next Story