
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- 1 अक्टूबर से बदल...
1 अक्टूबर से बदल जाएंगे इतने नियम, आज ही जान लें, वरना चूकने पर लग सकता है आर्थिक झटका!

नई दिल्ली। आने वाले कल यानी 1 अक्टूबर की शुरूआत कई अहम बदलावों के साथ होने वाला है। कुछ ऐसे नियम बदल रहे हैं, जिसके बारे में जानना जरूरी है। इन बदलाव के बाद इसका सीधा असर आम जनता की फाइनेंशियल प्लानिंग पर पड़ेगा। बता दें कि ये बदलाव ऑनलाइन गेमिंग, रेल टिकट, ब्याज दरों, UPI और पेंशन योजना के नियमों में खास बदलाब से जुड़े हुए हैं।
1 - LPG सिलेंडर के दाम में होगा बदलाव
1 अक्टूबर से LPG सिलेंडर के दाम में बदलाव होने वाला है। आमतौर पर हर महीने की पहली तारीख को ऑयल मार्केटिंग कंपनियां LPG, CNG और जेट फ्यूल के दाम में बदलाव होता है। पहले ही कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर के दाम में बदलाव किया है। जबकि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। बता दें कि दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई जैसे महानगरों में घरेलू गैस सिलेंडर के भाव 8 अप्रैल 2025 से नहीं बदले हैं।
2 - ट्रेन टिकट बुकिंग में बदलाव
रेलवे ने टिकट बुकिंग के नियम में कुछ बदलाव किया है। रेलवे के नए नियम के अनुसार, रिजर्वेशन खुलने के पहले 15 मिनट वो लोग ही ऑनलाइन टिकट बुकिंग कर पाएंगे, जिनके आधार कार्ड का वेरिफिकेशन हो चुका है। अभी तक यह नियम तत्काल टिकट बुकिंग पर लागू होता था, लेकिन अब जनरल रिजर्वेशन के लिए भी यह अनिवार्य होगा। यह नियम 1 अक्टूबर से लागू हो जाएगा। हालांकि, कंप्यूटराइज्ड PRS काउंटर से टिकट लेने वालों के लिए टाइम या प्रोसेस में किसी तरह का बदलाव नहीं होगा।
3 - UPI का यह फीचर होगा बंद
1 अक्टूबर से UPI का कलेक्ट रिक्वेस्ट या पुल ट्रांजैक्शन फीचर बंद हो रहा है। इसका मतलब है कि UPI ऐप्स पर किसी दोस्त या रिश्तेदार से सीधे पैसे मांगने का विकल्प नहीं मिलेगा।
4 - UPI के जरिए लेनदेन की सीमा बढ़ेगी
अब UPI के जरिए एक बार में 5 लाख रुपये तक का लेनदेन किया जा सकेगा। पहले यह लिमिट 1 लाख रुपये तक थी। इससे रियल एस्टेट, ई-कॉमर्स और व्यवसायियों को लेन-देन में फायदा होगा।
बता दें कि अब सब्सक्रिप्शन और बिल जैसी सेवाओं के लिए UPI ऑटो-पे की सुविधा मिलेगी। इसके तहत हर ऑटो-डेबिट पर नोटिफिकेशन मिलेगा। यूजर्स कभी भी सेटिंग्स बदलकर कैंसिल कर सकते हैं।
6 - NPS में होगा बदलाव
NPS में न्यूनतम मासिक योगदान 500 रुपये से बढ़ाकर 1,000 रुपये कर दिया जाएगा। यह बदलाव लंबी अवधि में रिटायरमेंट फंड को मजबूत करेगा।
7 - NPS में नया टियर सिस्टम
NPS में अब Tier-1 और Tier-2 दो विकल्प होंगे। Tier-1: रिटायरमेंट फोकस और टैक्स बेनेफिट के साथ। Tier-2: लचीला विकल्प, टैक्स लाभ नहीं।
8 - पेंशन स्कीम में बदलाव
1 अक्टूबर से NPS, Atal Pension Yojana और NPS Lite से जुड़े नए नियम लागू होंगे। PFRDA ने CRA (Central Recordkeeping Agency) से जुड़े शुल्कों में बदलाव किया है। अब सरकारी कर्मचारियों को नया PRAN (Permanent Retirement Account Number) खोलने पर e-PRAN किट के लिए 18 रुपये देने होंगे। वहीं अब NPS Lite में ग्राहकों के लिए फी स्ट्रक्चर को आसान किया गया है।
9 - शेयर बाजार में निवेश के विकल्प में बदलाव
अभी तक NPS में शेयर बाजार में निवेश की एक सीमा तय थी। लेकिन 1 अक्टूबर 2025 से गैर-सरकारी सब्सक्राइबर चाहें तो अपनी पूरी राशि को इक्विटी में लगा सकेंगे। इससे यूजर्स को अधिक रिटर्न पाने का मौका मिल सकता है। हालांकि, इसमें जोखिम भी रहेगा क्योंकि शेयर बाजार काफी उतार-चढ़ाव होते रहता है।
10 - मल्टीपल स्कीम फ्रेमवर्क (MSF)
अभी तक एक PRAN परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर पर निवेशक सिर्फ एक स्कीम ही चला सकते थे। लेकिन नए नियमों के बाद निवेशक अलग-अलग CRA सेंट्रल रिकॉर्ड कीपिंग एजेंसी की स्कीमें एक ही PRAN के तहत चला पाएंगे। इसका फायदा यह होगा कि निवेशकों को ज्यादा विकल्प और सहूलियत मिलेगी।
11 - ऑनलाइन गेमिंग में बदलाव
अब सभी ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म्स को MeitY से वैलिड लाइसेंस लेना पड़ेगा। इससे गेमिंग उद्योग में सुरक्षा, पारदर्शिता और धोखाधड़ी रोकने में मदद मिलेगी। ऑनलाइन रियल-मनी गेमिंग में भाग लेने के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल होगी।
12- रेपो रेट और लोन पर नजर
1 अक्टूबर को भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक होगी। इस बैठक में रेपो रेट के साथ दूसरे वित्तीय फैसलों की घोषणा की जाएगी। अगर रेपो रेट में कटौती होती है, तो होम लोन और कार लोन की ब्याज दरें कम हो सकती हैं।
13 - स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों में बदलाव
स्मॉल सेविंग स्कीम्स में हर तीन महीने में ब्याज दरों में बदलाव किया जाता है। 30 सितंबर को केंद्र सरकार ब्याज दरों के बारे में ऐलान करेगी। ब्याज दरों में यह बदलाव 1 अक्टूबर से लागू होगा। ऐसे में पोस्ट ऑफिस की सभी स्मॉल सेविंग स्कीम्स के लिए ब्याज दरों में बदलाव हो सकता है।